झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अनियंत्रित स्कॉट वाहन ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, चार जवान घायल - A young man died riding a scooty

खूंटी में एक कैश वैन के स्कॉट ड्यूटी में लगे सवारी गाड़ी ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं इस घटना में 4 जवान समेत 5 व्यक्ति घायल हो गए. सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

scott-vehicle-hits-scooty-rider-in-khunti
भीषण सड़क दुर्घटना

By

Published : Oct 22, 2020, 7:20 PM IST

खूंटी:जिले के तोरपा मुख्य सड़क मार्ग में पेलौल डैम के पास भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. इस घटना में स्कूटी सवार 18 वर्षीय संदीप आइंद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं कैश वैन के स्कॉट ड्यूटी में लगे 4 जवान समेत 5 व्यक्ति घायल हो गए, जिसमें से स्कूटी सवार रंगलाल नायक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढे़ं:- जेल से निकलते PLFI संगठन से जुड़ा लाखा, पेट्रोल पंप के मालिक से मांगी 5 लाख की लेवी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 2 स्कूटी सवार खूंटी से अपने घर ओकड़ा जा रहे थे, इसी दौरान मुरहू थाना के 4 जवान अपनी ड्यूटी के लिए सवारी गाड़ी में सवार थे, सभी SBI बैंक बिचना में कैश डिलीवरी के लिए सवारी गाड़ी से बिचना गए थे और कैश डिलीवर कर वापस खूंटी लौट रहे थे. लौटने के क्रम में अनियंत्रित सवारी गाड़ी ने स्कूटी सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना होते ही सवारी वाहन का ड्राइवर फरार हो गया. दुर्घटना में मुरहू थाना सैट के 4 जवान घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल रंगलाल नायक को डॉक्टरों ने रिम्स रेफर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details