खूंटी: खूंटी में बहुप्रतीक्षित नॉलेज सिटी प्रोजेक्ट में रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के लिए सड़क निर्माण कार्य पर मंगलवार को स्थानीय रैयतों ने सड़क निर्माण कार्य को बंद करा दिया. दर्जनों रैयतों ने सड़क पर बैरिकेडिंग लगाकर निर्माण कार्य अवरुद्ध किया. जब रैयतों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि चालीस से ज्यादा रेवा इलाके के रैयतों की जमीन नॉलेज सिटी के सड़क निर्माण हेतु अधिग्रहित की गई है. सड़क निर्माण कार्य जारी है लेकिन अब तक रैयतों को अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नहीं मिला है.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बार बार जिला भू-अर्जन शाखा द्वारा रैयतों को प्रपत्र 13 के अधिनियम 21(2) और 21(4) के तहत नोटिस थमाया जाता है. लेकिन अब तक रैयतों को मुआवजे की रकम नहीं दी गई है. ग्रामीणों ने कहा मुआवजा नहीं मिला है तो सड़क निर्माण भी नहीं होगा. रैयतों ने बताया कि हम लोग विकास विरोधी नहीं हैं, नॉलेज सिटी के लिए हमने स्वेच्छा से जमीन दी. लेकिन अब तक निर्माण कार्य भी अधूरा है साथ ही रेवा के रैयतों को अधिगृहित जमीन का मुआवजा भी नहीं दिया गया है.