खूंटीः ग्रामीण विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने खूंटी जिला का दौरा किया. उन्होंने सखी मंडल की महिलाओं से विकास कार्यों पर चर्चा की एवं आजीविका सशक्तिकरण के प्रयासों का जायजा लिया. इस दौरान इमली प्रसंस्करण इकाई कालामाटी का निरीक्षण किया. इसमें 30 महिला मंडल जुड़ी हुई हैं तथा कुल 600 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है.
इसे भी पढ़ें- खूंटीः मुख्यधारा में लौट रहे पत्थलगड़ी समर्थक, 53 लोगों के कागजात वापस
इस मौके पर उन्होंने महिलाओं से प्रसंस्करण इकाई के संचालन संबंधी जानकारियां ली. साथ ही इससे लाभ लेने के लिए महिलाओं को सहज रूप से जोड़ने की बात कही. इसके साथ ही लाह प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण किया गया, जिसमें कुल 150 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है. मौके पर लाह प्रसंस्करण की प्रक्रियाओं की जानकारी महिलाओं से ली गई. साथ ही आजीविका संसाधन केंद्र, गुटजोरा के भ्रमण के दौरान जानकारी ली गयी कि इसमें 90 कृषक एवं पशु सखी को जोड़ा गया है. साथ ही 100 एकड़ में लिफ्ट सिंचाई का भौतिक अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
इसी क्रम में जोहार पॉली नर्सरी का निरीक्षण किया गया, इसमें 112 सदस्यों को जोड़ा गया है. साथ ही झिमड़ी टपक इकाई एवं जोहार एग्री मार्ट का निरीक्षण कर महिलाओं से संवाद किया. उन्होंने कहा कि सहज और प्रभावशाली माध्यमों से महिलाओं को जुड़ते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में अग्रसर होने की आवश्यकता है. इसके साथ ही अनिगड़ा लेमन ग्रास आच्छादन इकाई का निरीक्षण कर लेमनग्रास युक्त हैंड सैनीटाइजर और ऑइल बनाने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली.
साथ ही महिलाओं से संवाद के क्रम में उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं को आजीविका से जोड़ा जाना महत्वपूर्ण है. इसी कड़ी में उन्होंने पलाश मार्ट, खूंटी का निरीक्षण कर निर्मित उत्पादों की पलाश ब्रांडिंग किए जाने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि आजीविका संवर्धन हुनर अभियान के तहत सखी मंडलों को आजीविका के वैकल्पिक साधनों से जोड़ा जाएगा और उनके द्वारा निर्मित/उत्पादित वस्तुओं की ब्रांडिंग की जाएगी. निरीक्षण के क्रम में प्रसंस्करण इकाइयों के क्षमता वर्धन के निर्देश दिए गए.