खूंटीः गुलाब तूफान के कारण हो रही बारिश ने सड़कों पर गाड़ियों की पकड़ कमजोर कर दी है. इसी कारण से हादसे भी बढ़ गए हैं. रांची खूंटी नेशनल हाईवे 75ई पर बीते 20 घंटे के अंदर चार सड़क हादसों में एक बच्चे की मौत जबकि छह लोग घायल हो गएए हैं.
पहली घटना तोरपा रोड की है. एक टेम्पो के पलट जाने से 12 साल के एक मासूम की मौत हो गई जबकि उसकी मां घायल हो गई. दूसरी घटना में हुटार मोड़ के पास ट्रैक्टर और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. तीसरी घटना डियर पार्क के पास हुई. एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया, जिससे चालक और खलासी घायल हो गए. चौथी घटना फुदी मोड़ के नजदीक हुआ, जहां लकड़ी लदा ट्रक एक कार को टक्कर मारते हुए पलट गया. इस हादसे में कार सवार के साथ ट्रक चालक और खालसी घायल हो गया.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा