झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कुल्डा जंगल में दो ट्रक में आमने-सामने की टक्कर, दोनों के चालक की मौत

खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर तोरपा थाना क्षेत्र के कुल्डा जंगल में सोमवार को दो ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. भीषण हादसे में दोनों ट्रक के चालक की मौत हो गई, जबकि एक ट्रक का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया.

road accident in kulda forest area drivers passes away in collision between trucks
कुल्डा जंगल में दो ट्रक में आमने-सामने की टक्कर

By

Published : Sep 13, 2021, 11:53 AM IST

Updated : Sep 13, 2021, 12:12 PM IST

खूंटीःखूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर तोरपा थाना क्षेत्र के कुल्डा जंगल में सोमवार को दो ट्रकों के बीच भिड़ंत हो गई. इसमें दोनों ट्रक चालकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों ट्रकों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. घटना की सूचना पर तोरपा अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, थाना प्रभारी अरविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और गैस कटर से ट्रकों को काटकर शवों को ट्रक से बाहर निकलवाया. इस घटना में एक ट्रक का खलासी बुरी तरह घायल हो गया है, उसे अत्यंत नाजुक हालत में रेफरल अस्पताल तोरपा में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें-एनएच 143 पर सात घंटे बाद खुला जाम, दो किलोमीटर तक लगी रही वाहनों की कतार

बता दें कि सामान लदा एक ट्रक (आरजे19 ई 2513) खूंटी से सिमडेगा की ओर जा रहा था. कुल्डा जंगल के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक(एनएल 01जी 1309) से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई. पुलिस ने दोनों ट्रकों के मालिकों को दुर्घटना की सूचना दे दी है. समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी.

देखें पूरी खबर

कुल्डा जंगल की सड़क खतरनाक

स्थानीय लोगों के अनुसार कुल्डा जंगल में आए दिन हादसे हो रहे हैं. यहां दर्जनों बार सड़क दुर्घटना हो चुकी है. लोगों का कहना है कि तोरपा थाना क्षेत्र के कुल्डा जंगल में सड़क खतरनाक है. इसके बाद भी प्रशासन की ओर से चेतावनी के लिए न कोई साइनबोर्ड लगाया गया है और न ही स्पीड ब्रेकर बनाया गया है. इसके कारण बाहर से आनेवाले वाहन चालकों को हालात का पता नहीं चल पाता और वे दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.

कुल्डा जंगल में दो ट्रक में आमने-सामने की टक्कर
कुल्डा जंगल में दो ट्रक में आमने-सामने की टक्कर
Last Updated : Sep 13, 2021, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details