झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Khunti News: खूंटी में सड़क दुर्घटना, बाइक की टक्कर में दो छात्र की मौत - झारखंड न्यूज

खूंटी में दो छात्र की मौत का मामला सामने आया है. कर्रा थाना क्षेत्र में बाइक की टक्कर में दो छात्र की मौत हो गयी. बुधवार देर शाम को ये हादसा कर्रा खूंटी मुख्य सड़क पर हुआ. पुलिस द्वारा गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दी जाएगी.

Road Accident in Khunti Two students died in bike collision
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 16, 2023, 9:03 AM IST

Updated : Mar 16, 2023, 9:28 AM IST

खूंटीः जिला के कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्रा खूंटी मुख्य सड़क के कसिरा गांव समीप दो मोटरसाइकिल की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस हादस में दोनों बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान कुदा गांव निवासी बिरसा मुंडा (उम्र 22) वर्ष पिता गोमिया मुंडा और कासिरा गांव निवासी बिलू हेरेंज (उम्र 16 वर्ष) पिता ठाकुर हेरेंज के रूप में हुई है. ये घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Koderma: अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या, थाना पहुंचकर पति ने पुलिस से ये कहा

खूंटी में सड़क दुर्घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कुदा गांव निवासी बिरसा मुंडा साप्ताहिक बाजार जलटंडा से अपनी मोटरसाइकिल से कर्रा की ओर लौट रहा था. वहीं कर्रा रेलवे स्टेशन की ओर कसिरा गांव का एक युवक अपनी बाइक से अपने गांव कसिरा लौट रहा था. इसी दौरान कसिरा गांव के पास तेज गति में दोनों मोटरसाइकिल की आमने समाने जोरदार टक्कर हो गयी. गुरूवार को कर्रा पुलिस दोनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम कराएगी और परिजनों सौंप देगी.

इन दोनों की टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गयी और दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. इस दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने कर्रा पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने पर कर्रा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों युवकों के शव को जब्त करके कर्रा थाना ले गई. इस हादसे के बाद दोनों युवकों के परिजनों को इसकी सूचना दी गई. बुधवार देर रात युवक के परिजन और कर्रा पंचायत की मुखिया रश्मि लकड़ा सहित कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इस घटना के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है.

Last Updated : Mar 16, 2023, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details