झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Accident on Khunti Tamar Road: खूंटी में पिता पुत्र की मौत, दो गाड़ियों की टक्कर से हुआ हादसा - झारखंड न्यूज

खूंटी में सड़क दुर्घटना में पिता पुत्र की मौत हो गयी जबकि इस हादसे में तीन घायलों की हालत गंभीर है. सायको थाना क्षेत्र के खूंटी तमाड़ पथ पर दो गाड़ियों की टक्कर से हादसा हुआ है.

road accident in khunti father and son died
डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 1, 2023, 8:37 PM IST

खूंटीः गुरुवार को जिला में हुए भीषण सड़क हादसे ने पिता पुत्र की जान ले ली. इस दुर्घटना में तीन अन्य लोग काफी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. ये दुर्घटना खूंटी तमाड़ मुख्य पथ हुई है. दो गाड़ियों की टक्कर होने से ये हादसा हुआ है.

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर ने 5 गाड़ियों में मारी टक्कर, नेशनल हाईवे जाम

खूंटी में सड़क दुर्घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सायको थाना क्षेत्र के रोंगो गांव के पास अड़की की ओर से आ रहे एक सवारी गाड़ी को पीछे से एक चेसिस वाली गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे सवारी गाड़ी के चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस हादसे में तीन अन्य सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में मरने वालों की पहचान अड़की थाना क्षेत्र के सेरेंगहातु निवासी अभिराम मलार और उसके पिता भरत मलार के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार सवारी गाड़ी अड़की से खूंटी की ओर जा रही थी. तजना पुल के करीब रोंगों गांव के पास सवारी उठाने के लिए गाड़ी रुकी थी. इसी बीच तमाड़ की ओर से तेज गति से आ रही चेसिस ने सवारी गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना की जानकरी मिलते ही खूंटी थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा जबकि मौके पर मारे गए लोगों के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

हादसे की सूचना के बाद खूंटी थाना सबसे पहले पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजने में मदद की. लेकिन सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के बाद दो थानों की पुलिस थाना क्षेत्र को लेकर असमंजस में रही. हालांकि बाद में सायको पुलिस ने इसको लेकर केस दर्ज किया और जांच में जुट गई है

ABOUT THE AUTHOR

...view details