झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Khunti News: पोप के राजदूत पहुंचे खूंटी, कहा- अच्छा ख्रीस्तीय बनना है और ईश्वर के प्रेम को बांटना है - झारखंड समाचार

भारत और नेपाल के पोप के राजदूत लियोपोलदो जीरेली खूंटी पहुंचे. यहां उनका स्थानीय इसाई समुदाय ने स्वागत किया. इस स्वागत से पोप अभिभूत नजर आए. यहां उन्होंने लोगों को प्रेम और शांति का संदेश दिया.

Representative of Pope of India and Nepal
Representative of Pope of India and Nepal

By

Published : Feb 11, 2023, 7:08 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 7:30 PM IST

देखें वीडियो

खूंटी: भारत और नेपाल के पोप के राजदूत लियोपोलदो जीरेली तीन दिवसीय दौरे पर खूंटी पहुंचे हैं. स्थानीय ईसाई समुदाय ने रांची खूंटी सड़क मार्ग पर स्तिथ कालामाटी में गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. इसके साथ ही यहां स्थानीय बच्चे बच्चियों और युवतियों ने पारंपरिक नृत्य भी पेश किया गया. इससे पहले कालामाटी से खूंटी तक बाइक सवार युवक युवतियों ने पोप के राजदूत को स्कॉट किया. कालामाटी के बाद पोप खूंटी के लिए रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें:पोप के धार्मिक राजदूत ने लातेहार में युवा सम्मेलन को किया संबोधित, कहा- हमें ईश्वर से सदा जुड़े रहना चाहिए
कालामाटी में पोप के राजदूत लियोपोलदो जीरेली ने ईसाई समुदाय को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वे यहां के लोगों के स्वागत से काफी अभिभूत हैं. उन्होंने यहां रांची के आर्चविशप फेलिक्स टोप्पो और खूंटी के विशप विनय कंडुलना का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि इनकी अगुवाई में यहां के बच्चे स्वागत में फूल बरसाते रहे, फूल सुंदरता का प्रतीक है और फूल सुगंध बिखेरता है. उसी तरह हमें भी ईश्वर से जुड़कर फूलों की तरह महकना है. अच्छा बनना है और ईश्वर के प्रेम को बांटना है.

पोप के राजदूत ने कहा कि हम सभी संध्या बेला में सूर्य की मध्यम रोशनी में सूर्य को देख सकते हैं, उससे बातचीत कर सकते हैं. यह प्रकृति की अद्भुत लीला है. ईश्वर ने हम सभी की रचना की है. सब एक दूसरे से प्रेम करें और ईश्वरीय प्रेम और आनंद को बांटे. स्वागत कार्यक्रम में रांची के आर्चविशप फेलिक्स टोप्पो, खूंटी के विशप विनय कंडुलना, खूंटी के वीजी फादर विशु बेंजामिन, फादर हुबेरतुस बेक, क्लेरिसियन सिस्टर्स तेरेसियन कर्मेलाइट सिस्टर्स समेत स्थानीय कलीसिया के लोग उपस्थित रहे.

Last Updated : Feb 11, 2023, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details