खूंटी में आदिवासी लड़कियों को रोजगार के अवसर, 600 से अधिक अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा - खूंटी न्यूज
खूंटी में जनजातीय मंत्रालय और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संयुक्त प्रयास भर्ती कैंप (Recruitment camp 2022 in Khunti) का आयोजन किया गया. जहां 600 से ज्यादा आदिवासी लड़कियों ने जॉब के लिए लिखित और मौखिक परीक्षा दी. परीक्षा के परिणाम आने के बाद चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी.
खूंटी: जिला में पहली बार एक ही कंपनी की ओर से एक ही फैक्टरी में आदिवासी लड़कियों को रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं. कंपनी द्वारा निर्धारित वेतनमान, भविष्य निधि फंड, ग्रेच्यूटी फंड और मेडिकल सुविधाओं के साथ-साथ आवासीय सुविधा भी मिलेगी. जनजातीय मंत्रालय और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संयुक्त प्रयास से खूंटी में भर्ती कैंप 2022 (Recruitment camp 2022 in Khunti) का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें:SSC CGL 2022: साल की सबसे बड़ी भर्ती, 20,000 पद हैं खाली, जल्द करें आवेदन
600 से ज्यादा अभ्यर्थी पहुंचे कैंप: भर्ती कैंप में जिले के दूर दराज इलाकों से 600 से ज्यादा जनजातीय और ओबीसी अभ्यर्थी पहुंचे. कैंप में 18 से 21 आयु वर्ग के अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र समेत अन्य सभी जरूरी दस्तावेज के साथ लिखित, मौखिक इंटरव्यू के लिए सुबह 8 बजे से ही बिरसा कॉलेज के बहुद्देशीय भवन सभागार में पहुंचने लगे थे. एनसीसी अभ्यर्थी भी जॉब के लिए परीक्षा में बैठीं. सुबह से शाम तक चले इस लिखित मौखिक परीक्षा का परिणाम जल्द ही मिलेगा और योग्य अभ्यर्थियों का चयन होगा.