खूंटीःजिलेमें मिठाई खिलाने के बहाने एक पड़ोसी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. मामला खूंटी थाना (khunti police station) क्षेत्र का है. पीड़ित नाबालिग की मां ने थाने में लिखित शिकायत की, जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी 37 वर्षीय पीटर पॉल होरो को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःरेपिस्ट के डर से रांची में छुप कर रह रही थी पीड़िता, 4 माह बाद थाने में मामला दर्ज
घटना शुक्रवार की है. बताया जा रहा है कि आरोपी पीटर पॉल शुक्रवार शाम को पड़ोस की नाबालिग लड़की को मिठाई खिलाने के नाम पर गांव से दूर ले गया. जहां उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. किसी को बताने पर लड़की को जान से मारने की धमकी भी दी. बाद में घटना की जानकारी पीड़ित नाबालिग ने मां को दी. इसके बाद पीड़ित लड़की की मां ने खूंटी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता की लिखित शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी पर प्राथमिकी दर कर कार्रवाई की गई.
शिकायत मिलते ही की गई कार्रवाई
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पीटर नामक शख्स ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है. इसकी शिकायत मिलते ही पुलिस की ओर से तत्काल कार्रवाई की गई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि नाबालिग की मेडिकल जांच करा ली गई है और सोमवार(23 अगस्त) को न्यायालय में 164 के तहत नाबालिग का बयान दर्ज किया जाएगा. एसपी ने बताया कि इस घटना की सूचना सीडब्ल्यूसी को भी दी गई है.