झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची से पिकनिक मनाने पहुंचे व्यक्ति की पंडिपुरिंग वाटर फॉल में डूबने से मौत, छात्रों को बचाने के दौरान हुआ हादसा

Person drowns in Pandipuring waterfall. खूंटी के पंडिपुरिंग वाटर फॉल में पिकनिक मनाने आए रांची के एक व्यक्ति की मौत हो गई. रांची के कोचिंग संस्थान से करीब 40 लोगों को समूह पिकनिक मनाने पहुंचा था. जिसमें कोचिंग संस्थान के संस्थापक की मौत हुई है.

Person drowns in Pandipuring waterfal
Person drowns in Pandipuring waterfal

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 17, 2023, 10:12 PM IST

खूंटी :रांची से पिकनिक मनाने आये कोचिंग संस्थान के निदेशक की डूबने से मौत हो गयी. रविवार को हुए इस हादसे के बाद छात्रों का एक समूह शोक में डूब गया. 38 वर्षीय मृतक संतोष कुमार महतो रातू रोड में आकाशवाणी के पास कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाते थे. संतोष मूल रूप से लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र के रुदमुर्तिया गांव के रहने वाले थे.

बता दें कि प्रार्थना हाइट भवन में स्टडी सेंटर के नाम से चल रहे संस्थान के करीब चालीस लोगों, शिक्षकों और छात्रों का एक समूह पिकनिक मनाने के लिए तोरपा प्रखंड क्षेत्र के तपकारा थाना क्षेत्र स्थित पंडिपुरिंग जलप्रपात पहुंचा था.

बच्चों को बचाने में खुद डूबे:जानकारी के अनुसार, खाना बनाने के दौरान कुछ लोग पानी में नहाने लगे और इधर-उधर घूमने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इंस्टीट्यूट के दो छात्र पानी में डूबने लगे. जिन्हें बचाने संतोष पानी में कुद गए. उन्होंने दोनों छात्रों को बचा लिया. लेकिन, उन्हें बचाने के बाद संतोष खुद पर काबू नहीं रख सके. इस दौरान संस्थान के अन्य शिक्षक और छात्र उन्हें बचाने के लिए मदद मांगने इधर-उधर भागने लगे लेकिन कोई उन्हें बचाने नहीं आया. बाद में लोगों ने उन्हें काफी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला और रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर सुधीर कुमार ने संतोष को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस जांच में जुटी:सूचना मिलने पर तपकारा पुलिस भी अस्पताल पहुंची और कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को शीतगृह में रखवा दिया. मृतक का पोस्टमार्टम सोमवार को कराया जाएगा. तपकारा थाना प्रभारी विक्रांत कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में पर्यटक पंडिपुरिंग वाटर फॉल पहुंचे हैं, जिसमें डूबने से एक युवक की मौत हो गयी है. सूचना पर जब तक तपकारा पुलिस की टीम पहुंची, तब तक उसे पानी से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया था. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:पानी में समा गई चार जिंदगी, बुझ गये घर के चिराग! सगे भाई-बहन समेत चार बच्चों की मौत से दहला गोड्डा

यह भी पढ़ें:गोड्डा में छठ पूजा के दौरान हादसा, तालाब में डूबने से एक बच्चा और एक युवक की मौत

यह भी पढ़ें:सरायकेला में नदी में डूबकर युवक की मौत, छठ घाट की सफाई के बाद स्नान करने उतरा था लड़का

ABOUT THE AUTHOR

...view details