खूंटी :रांची से पिकनिक मनाने आये कोचिंग संस्थान के निदेशक की डूबने से मौत हो गयी. रविवार को हुए इस हादसे के बाद छात्रों का एक समूह शोक में डूब गया. 38 वर्षीय मृतक संतोष कुमार महतो रातू रोड में आकाशवाणी के पास कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाते थे. संतोष मूल रूप से लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र के रुदमुर्तिया गांव के रहने वाले थे.
बता दें कि प्रार्थना हाइट भवन में स्टडी सेंटर के नाम से चल रहे संस्थान के करीब चालीस लोगों, शिक्षकों और छात्रों का एक समूह पिकनिक मनाने के लिए तोरपा प्रखंड क्षेत्र के तपकारा थाना क्षेत्र स्थित पंडिपुरिंग जलप्रपात पहुंचा था.
बच्चों को बचाने में खुद डूबे:जानकारी के अनुसार, खाना बनाने के दौरान कुछ लोग पानी में नहाने लगे और इधर-उधर घूमने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इंस्टीट्यूट के दो छात्र पानी में डूबने लगे. जिन्हें बचाने संतोष पानी में कुद गए. उन्होंने दोनों छात्रों को बचा लिया. लेकिन, उन्हें बचाने के बाद संतोष खुद पर काबू नहीं रख सके. इस दौरान संस्थान के अन्य शिक्षक और छात्र उन्हें बचाने के लिए मदद मांगने इधर-उधर भागने लगे लेकिन कोई उन्हें बचाने नहीं आया. बाद में लोगों ने उन्हें काफी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला और रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर सुधीर कुमार ने संतोष को मृत घोषित कर दिया.