खूंटीः प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के साथ सांठगांठ को लेकर एनआईए की टीम तोरपा में चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है. एनआईए की टीम आत्मसमर्पण करने वाले पीएलएफआई नक्सली जय प्रकाश भुइंया के अलावा अमित जायसवाल, सीताराम भगत, रणजीत गोप और छत्रपाल गोप के घर पर जांच कर रही है.
NIA का तोरपा में रेड, PLFI नक्सली के चार सहयोगियों के घर में कार्रवाई - प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के साथ सांठगांठ को लेकर एनआईए की टीम तोरपा में छापेमारी की
खूंटी के तोरपा में एनआईए की टीम ने पीएलएफआई के साथ सांठगांठ को लेकर में चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है.
और पढ़ें- मुआवजे को लेकर कंपनी और परिजनों में बनी सहमति, कंपनी ने परिजनों को सौंपा शव
छापेमारी अभियान का नेतृत्व एनआईए एसपी खुद कर रहे हैं. बता दें कि टेरर फंडिंग मामले को लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में पहले से जांच चल रही है और इसी अभियान के तहत एनआईए खूंटी पहुंची है. पहले से ही प्रकाश भुइयां के खिलाफ एनआईए कोर्ट में मामला चल रहा है और एनआईए उनकी संपत्ति को जब्त कर चुकी है और वर्तमान में फिर से संपत्ति इकठ्ठा कर लिया है. प्रकाश भुइंया के सहयोगियों पर नक्सली कांड समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है. फिलहाल एनआईए सुबह छह बजे से ही चारों के घरों में जांच कर रही है.
TAGGED:
खूंटी में एनआईए की छापेमारी