खूंटी: जिले के सदर अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई. इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ऊषा मूंडू ने दीप प्रज्वलन कर पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन किया. इसके बाद 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की दो-दो बूंद पिलाकर पल्स पोलियो अभियान को आगे बढ़ाया.
अभियान चलाने की जरूरत
मौके पर सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि लगातर पोलियो अभियान चलाने से अब झारखंड समेत पूरे देश में पोलियो के मरीजों में तेजी से गिरावट आई है. लेकिन पड़ोसी देशों में अब भी बच्चे पोलियो के शिकार हैं. ऐसे में देश में पोलियो को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है. इसलिए एक भी बच्चा छूटे न की तर्ज पर 5 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक बतौर अभियान चलाने की जरूरत है.