खूंटी:भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के उलिहातू आने की संभावना है. हालांकि प्रधानमंत्री के खूंटी दौरे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसके बाद भी उनके इस संभावित दौरे को लेकर खूंटी के लोग उत्साहित हैं और उनके स्वागत की तैयारी भी शुरू हो गई है.
प्रधानमंत्री के संभावित खूंटी दौरे को लेकर जनता तैयार, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा- पीएम का गर्मजोशी से होगा स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी संभावित दौरे को लेकर विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा अभी से उत्साहित दिख रहे हैं. विधायक ने कहा कि अगर पीएम खूंटी आते हैं तो यहां की जनता उनका गर्मजोशी से स्वागत करेगी. PM Narendra Modi possible visit to Khunti
Published : Oct 31, 2023, 11:27 AM IST
गौरवान्वित करने वाला होगा पल:पीएम नरेंद्र मोदी के खूंटी आने की पुष्टि भाजपा नेता भी नहीं कर रहे हैं. हालांकि भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा प्रधानमंत्री के संभावित दौरे की खबर मात्र से उत्साहित हैं. विधायक ने कहा कि इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. नीलकंठ सिंह मुंडा ने बताया कि प्रधानमंत्री अगर बिरसा मुंडा की धरती पर आते हैं तो वो उनके लिए गौरवान्वित करने वाला पल होगा. खूंटी के लोगों में भी उनका स्वागत करने को लेकर उमंग देखने को मिल रहा है.
पीएम का गर्मजोशी से स्वागत:विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने बताया कि जनजातीय गौरव दिवस के दिन में प्रधानमंत्री अगर उलिहातू आते हैं तो ये यहां के लोगों के लिए गौरव का पल होगा. कहा कि पीएम के दौरे को लेकर खूंटी के लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. विधायक ने इस बात को दोहराया कि पीएम के आने की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन हमलोग उनके स्वागत के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही इस बात की पुष्टि हो जाएगी, वैसे ही बीजेपी के साथ-साथ क्षेत्र की जनता भी पीएम का गर्मजोशी से स्वागत करने के तैयार मिलेगी. हम अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस करेंगे कि जनजातीय गौरव दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूंटी की धरती पर आएंगे.