खूंटीःजिले में 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस को यादगार बनाने की कोशिश को बड़ा झटका लगा है. अपरिहार्य कारणों से जिला मुख्यालय स्थित बिरसा कॉलेज स्टेडियम में होने वाला पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द (President Draupadi Murmu Khunti Program) कर दिया गया है. हालांकि राष्ट्रपति उलीहातु स्थित बिरसा ओड़ा और बिरसा कॉम्प्लेक्स स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का कार्यक्रम तय है. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू यहां आएंगी और भगवान बिरसा को नमन करेंगी. फिलहाल इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार बैठकों का दौर चल रहा है.
ये भी पढ़ें-स्थापना दिवस पर उलिहातू में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यर्पण करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, बाकी कार्यक्रमों में हुआ बदलाव
उलीहातु में राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर झारखंड के सचिव स्तरीय पदाधिकारी और वरीय पुलिस पदाधिकारी जुटे हैं. छोटी बड़ी सभी तरह की जिम्मेदारी अधिकारियों को जी जा रही है. कहीं किसी तरह की कोई त्रुटि न हो, सुरक्षा चाक चौबंद हो इसका ख्याल रखा जा रहा है. खूंटी मुख्य मार्ग से लेकर उलीहातु के मार्ग पर चौबीस घंटे पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. उलीहातु में सुरक्षा के मद्देनजर बांस से बैरिकेडिंग कराई जा रही है.
सोमवार को मॉक ड्रिलः राष्ट्रपति के आगमन के दौरान उलीहातु में कदम-कदम पर जिला पुलिस, जेजे कंपनी, सीआरपीएफ की अलग-अलग टुकड़ियां उलीहातु के चारों दिशा में मुस्तैद रहेंगी. वायु मार्ग की निगरानी के साथ-साथ थल मार्ग की भी सघन निगरानी रखने की तैयारी की गई है. इसी को लेकर सोमवार को मॉक-ड्रिल किया जाएगा.
जबलपुर जाएंगी राष्ट्रपतिः खूंटी के बहुद्देशीय भवन सभागार में बैठक के बाद मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम अनुसार एसपी, मजिस्ट्रेट और डीएसपी रैंक के अधिकारियों को अलग अलग दायित्व सौंप दिया गया है. उलीहातु में राष्ट्रपति का आधे घंटे का कार्यक्रम निर्धारित है. उलीहातु में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पूजा पाठ और भगवान बिरसा मुंडा के वंशजों से मुलाकात का कार्यक्रम निर्धारित है. इसके बाद बिरसा कॉप्लेक्स परिसर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगी. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जबलपुर के लिए रवाना होंगी.
खूंटी में राष्ट्रपति के कार्यक्रमः भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि और उनके वंशजों से मुलाकात के कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में सम्पन्न कराने के लिए अफसरों ने सारी तैयारी कर ली है. इसके लिए जिले के अधिकारी दिन रात एक कर अपनी ड्यूटी को पूरा करने की कवायद कर रहे हैं. संदिग्ध और आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है. उलीहातु में आसपास के संदिग्ध घरों की तलाशी की जा रही है. पूर्व नक्सलियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.