झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर खूंटी में तैयारी अंतिम चरण में, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लिया जायजा - खूंटी न्यूज

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड दौरे पर आ रही हैं. इसे लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राष्ट्रपति के दौरे को खूंटी के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है.

Preparations for President Draupadi Murmu visit visit in Khunti
Preparations for President Draupadi Murmu visit visit in Khunti

By

Published : May 23, 2023, 8:20 AM IST

Updated : May 23, 2023, 9:36 AM IST

देखें वीडियो

खूंटीः सोमवार शाम को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में जिले के वरीय पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ बैठक हुई. जिसमें 25 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खूंटी जिले में होने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई. मौके पर डीसी शशि रंजन ने बिंदुवार की गई तैयारियों की जानकारी दी.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के झारखंड आगमन को लेकर रांची की यातायात व्यवस्था में बदलाव, जानिए क्या है ट्रैफिक पुलिस का रूट प्लान

बैठक के दौरान निर्देश दिया गया कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी, दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें. सभी प्रतिनियुक्त किए जाने वाले अधिकारियों और कर्मियों को अपने आईडी कार्ड के साथ प्रतिनियुक्त स्थल पर एक्टिव औक अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि राष्ट्रपति का खूंटी आना ही बड़ी उपलब्धि है. राष्ट्रपति का संबोधन यहां की महिलाओं में निश्चित रूप से स्थानीय महिलाओं में ऊर्जा संचार एवं प्रेरणा देने का कार्य करेगा. साथ ही नवयुवतियों को सीख मिलेगी. उन्होंने बताया कि यहां रोजगार के साधन मौजूद हैं और राष्ट्रपति के संबोधन से यहां की महिलाएं रोजगार हासिल कर सकेंगी साथ ही खुद को मजबूत बना पाएंगी.

गौरतलब है कि अर्जुन मुंडा ने देर शाम परिसदन में डीसी एसपी सहित अधिकारी एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक कर राष्ट्रपति की कार्यक्रम की पूरी जानकारी ली और दिशा निर्देश भी दिए. जबकि सोमवार को मुख्य कार्यक्रम स्थल का खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव मनीष रंजन व जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार, एडीजे अभियान संजय आनंद लाटकर, आईजी पंकज कंबोज, डीआईजी अजय लिंडा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. इस दौरान सभी तैयारियों का जायजा लिया गया. निरीक्षण के क्रम में बताया गया कि राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन को पूरी तरह से व्यवस्थित होकर कार्य करना है.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी स्तरों पर जिम्मेदारी तय की गई है. साथ ही राष्ट्रपति के आगमन पर हेलिपैड की व्यवस्था एवं कारकेड पदाधिकारी और दंडाधिकारियों की जिम्मेदारियों के संबंध में बताया गया. सभी तरह के व्यवस्था के लिए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर लगने वाले स्टॉल और उसके मैनेजमेंट को लेकर निर्देश दिए गए. ट्रैफिक अरेंजमेंट को लेकर भी सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : May 23, 2023, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details