खूंटी: जिले के कचहरी मैदान में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. परेड अभ्यास के लिए जिले के विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों के प्लाटून समेत जिला बल और सीआरपीएफ की टुकड़ियां भी शामिल हैं. इस बार कुल पंद्रह प्लाटून गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगे. परेड अभ्यास के साथ-साथ राष्ट्रीय झंडे को एक साथ कदम ताल का मिलान करते हुए सलामी देने का भी अभ्यास कराया जा रहा है. गणतंत्र दिवस को लेकर मैदान की साफ सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
भारत सरकार हर साल राष्ट्रीय राजधानी, नई दिल्ली में खास कार्यक्रम का आयोजन करती है. जिसमें इंडिया गेट पर परेड होती है. सुबह-सुबह ही इस महान कार्यक्रम को देखने के लिए लोग राजपथ पर इकट्ठा होने लगते है. राज्यों में भी इस उत्सव को राज्यपाल की मौजूदगी में बेहद शानदार तरीके से मनाया जाता है.