झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जारी, कराया जा रहा परेड का अभ्यास - Preparations for Republic Day

खूंटी के कचहरी मैदान में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जोरो पर है. एक तरफ जवान परेड अभ्यास के लिए कड़ी मेहनत कर रहें हैं तो वहीं, 26 जनवरी को लेकर मैदान की साफ सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

Preparations are being made for Republic Day  in khunti
परेड अभ्यास करते जवान

By

Published : Jan 24, 2020, 4:13 AM IST

खूंटी: जिले के कचहरी मैदान में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. परेड अभ्यास के लिए जिले के विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों के प्लाटून समेत जिला बल और सीआरपीएफ की टुकड़ियां भी शामिल हैं. इस बार कुल पंद्रह प्लाटून गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगे. परेड अभ्यास के साथ-साथ राष्ट्रीय झंडे को एक साथ कदम ताल का मिलान करते हुए सलामी देने का भी अभ्यास कराया जा रहा है. गणतंत्र दिवस को लेकर मैदान की साफ सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

भारत सरकार हर साल राष्ट्रीय राजधानी, नई दिल्ली में खास कार्यक्रम का आयोजन करती है. जिसमें इंडिया गेट पर परेड होती है. सुबह-सुबह ही इस महान कार्यक्रम को देखने के लिए लोग राजपथ पर इकट्ठा होने लगते है. राज्यों में भी इस उत्सव को राज्यपाल की मौजूदगी में बेहद शानदार तरीके से मनाया जाता है.

ये भी देखें-यूपी के खरीदार को बेची जा रही थी झारखंड की बिटिया, पुलिस ने सगे मामा-मामी समेत पांच लोगों को किया गिरफ्तार

भारत में आजादी के बाद विविधता में एकता के अस्तित्व को दिखाने के लिए देश के अलग-अलग राज्य खूबसूरत झांकियों के जरिए अपनी संस्कृति, परंपरा और प्रगति को दिखाते हैं. हर राज्य का लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाता है, साथ ही गायन और वाद्य यंत्रों को बजाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details