झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए पोषण सप्ताह की तैयारी - कुपोषण और एनीमिया से बचाव

खूंटी में कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए ग्रामीण इलाकों में पोषण सप्ताह को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है. महिलाओं और बच्चों को भोजन में हरी पत्तेदार सब्जी के अलावा गाजर, मूली, खीरा, अंडा, दूध समेत विभिन्न पौष्टिक खाद्यान्नों को शामिल करने की सलाह दी जा रही है.

nutrition week in khunti
पोषण सप्ताह

By

Published : Feb 27, 2020, 9:58 AM IST

खूंटी: जिले में पोषण सप्ताह को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं. खूंटी जिले के बच्चों में कुपोषण बड़ी समस्या है. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों की महिलाओं में खून की कमी भी देखने को मिलती है.

देखिए पूरी खबर

कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए ग्रामीण इलाकों में लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाता है. स्वास्थ्य उपकेंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण सप्ताह को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है. महिलाओं और बच्चों को भोजन में हरी पत्तेदार सब्जी के अलावा गाजर, मूली, खीरा, अंडा, दूध समेत विभिन्न पौष्टिक खाद्यान्नों को शामिल करने की सलाह दी जा रही है.

ये भी पढे़ं:घर से लापता महिला को महिला अधिवक्ता ने घर में किया कैद, परिजनों ने लगाए कई गंभीर आरोप

इसके साथ ही साफ-सफाई और पीने के लिए स्वच्छ जल का प्रयोग करने को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है. खूंटी जिले में पोषण सप्ताह को लेकर सहिया, सेविका और आंगनबाड़ी सेविकाओं को भी लगातार प्रशिक्षण देकर ग्रामीण इलाकों में भेजा जा रहा है. आंगनबाड़ी में कुपोषित बच्चों के उपचार की भी व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details