खूंटी: जिले में पोषण सप्ताह को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं. खूंटी जिले के बच्चों में कुपोषण बड़ी समस्या है. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों की महिलाओं में खून की कमी भी देखने को मिलती है.
कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए ग्रामीण इलाकों में लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाता है. स्वास्थ्य उपकेंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण सप्ताह को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है. महिलाओं और बच्चों को भोजन में हरी पत्तेदार सब्जी के अलावा गाजर, मूली, खीरा, अंडा, दूध समेत विभिन्न पौष्टिक खाद्यान्नों को शामिल करने की सलाह दी जा रही है.