झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में 20 लाख का अफीम बरामद, मौके से तस्कर फरार - नशे के खिलाफ अभियान जारी

खूंटी में पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. बुधवार को भी पुलिस ने जिले के हेंदवा गांव में छापेमारी की, लेकिन अंधेरा और झाड़ियों का फायदा उठाकर अफीम तस्कर फरार हो गया. पुलिस ने मौके 188 बोरा डोडा, एक ट्रक, दो बाइक और एक मापतौल का इलेट्रॉनिक मशीन बरामद किया है.

poppy-recovered-in-huge-quantity-in-khunti
अफीम बरामद

By

Published : Nov 4, 2020, 10:39 PM IST

खूंटी: नशे के खिलाफ खूंटी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस कप्तान को एक गुप्त सूचना मिली कि मारंगहदा थाना क्षेत्र के हेंदवा गांव में अफीम का बड़ा डील होने वाला है. एसपी के निर्देश पर डीएसपी अशीष महली ने टीम का गठन किया, जिसके बाद हेंदवा गांव में छापेमारी की गई, जहां तस्कर खरीद बिक्री कर रहा था. पुलिस को देखते ही अफीम माफिया भागने लगे. पुलिस ने उसका पीछा किया, अंधेरा और झाड़ियों का फायदा उठाकर अफीम तस्कर फरार हो गया, अफीम के सौदागरों का अफीम डोडा से भरा ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया.

पुलिस ने ट्रक से 188 बोरा डोडा, जिसका वजन 2548 किलो, एक ट्रक, दो बाइक और एक मापतौल का इलेट्रॉनिक मशीन बरामद किया है. एसपी ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा, जिले में हो रहे अवैध शराब, अफीम की खेती और अफीम से जुड़े माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने बताया कि कुछ बड़े माफिया पुलिस के राडार में है, जल्द ही उनकी गिरफ्तरी होगी.

इसे भी पढे़ं:- कुख्यात नक्सली जिदन गुड़िया के तीन साथी गिरफ्तार, कारतूस के साथ कई सामान बरामद


छापेमारी अभियान में डीएसपी अशीष कुमार महली, इंस्पेक्टर राजेश प्रसाद रजक, मारंगहदा थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, पुअनि प्रीतम राज, पुअनि भजन लाल महतो, राजेश कुमार मंडल, सअनि अरुण कुमार सिंह, जुमराती अंसारी और मारंगहदा थाना के सशत्र बल शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details