खूंटी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के लिए होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार का शोर बुधवार शाम को थम गया. चुनाव प्रचार में जहां प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी वहीं सफल, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अंतिम चरण के लिए जिला के खूंटी, मुरहू और अड़की प्रखंड में शुक्रवार को मतदान होगा.
जिला प्रशासन ने चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर लीं हैं और बूथों के लिए पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. अड़की और मुरहू प्रखंड क्षेत्र में कई ऐसे बूथ हैं जहां बाइक से जबकि कुछ जगहों पर पैदल चलकर सुरक्षाकर्मी मतदानकर्मी को लेकर जाएंगे. नक्सल प्रभावित अड़की मुरहू और खूंटी प्रखंड क्षेत्र में मतदान होना है ये अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है, जिसके कारण इन क्षेत्रों में भारी संख्या में सुरक्षाबलों को लगाया गया है.
ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव का आखिरी चरणः पोलिंग पार्टी रवाना, शुक्रवार को देवघर के तीन प्रखंडों में होगा मतदान
बुधवार शाम से ही कोबरा, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईआरबी, जैप के जवानों को जंगली क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है और जवान जंगलों में अभियान चला रही है. एसपी ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान करना जिला प्रशासन के लिए चुनौती है लेकिन चुनाव शांतिपूर्ण होगा. 27 मई को जिला परिषद सदस्य पद के लिए 5, पंचायत समिति सदस्य के 38, मुखिया के 44 और वार्ड सदस्य के 96 पदों के लिए चुनाव होंगे. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 188060 मतदाता जिला परिषद सदस्य के 26, पंचायत समिति सदस्य के 108, मुखिया के 252 और वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे 221 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला करेंगे.
चुनाव के लिए खूंटी, मुरहू एवं अड़की प्रखंड में 500 मतदान केंद्र, 71 सेक्टर एवं 19 क्लस्टर बनाये गए हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए जिला में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है. सफल चुनाव के लिए खूंटी प्रखंड में 27, मुरहू में 23 और अड़की प्रखंड में 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट सह गश्ती दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी हुई है. 27 मई को होने वाले पंचायत चुनाव में शामिल है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने आम लोगों को सूचित किया है कि खूंटी जिला अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन, 2022 के निमित खूंटी, मुरहू और अड़की प्रखंड में 27 मई को होनेवाले मतदान के लिए 45 विभिन्न मतदान केंद्रों को रिलोकेट किया गया है. रिलोकेट किए गए मतदान केंद्रों में खूंटी के 09, मुरहू के 06 और अड़की के 30 मतदान केंद्र शामिल हैं.