झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Foundation Day: बिरसा मुंडा के हितैषी बनने की होड़, कुछ ही दूरी पर सजे दो मंच - Jharkhand Foundation Day 2021

खूंटी में झारखंड स्थापना दिवस (Jharkhand Foundation Day) के अवसर पर बिरसा मुंडा के हितैषी बनने की होड़ दिखी. आधे किलोमीटर की दूरी पर दो मंच सजे थे. उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थली पर उन्हें श्रद्धांजलि देने सीएम हेमंत सोरेन के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी के अलावा राज्य के दो मंत्री भी पहुंचे.

Jharkhand Foundation Day
झारखंड स्थापना दिवस

By

Published : Nov 15, 2021, 3:31 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 6:10 AM IST

खूंटी: झारखंड स्थापना दिवस (Jharkhand Foundation Day)और जनजातीय गौरव दिवस भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थली उलिहातू में मनाई जा रही है. कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी के अलावा राज्य के दो मंत्री भी पहुंचे और भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान राजनीति भी देखने को मिली.

इसे भी पढे़ं: Jharkhand Foundation Day 2021: राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर किया माल्यार्पण

उलिहातू में आयोजित कार्यक्रम भले ही सरकारी हो. लेकिन यहां दो मंच बनाए गए. एक मंच पर केंद्र सरकार के प्रतिनिधि मौजूद थे, जबकि दूसरे मंच पर राज्य सरकार के मुखिया. बिरसा मुंडा के जन्मस्थली के प्रांगण में अर्जुन मुंडा, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी, तोरपा विधायक कोचे मुंडा, खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने बिरसाईतो के बीच सामानों का वितरण किया. जबकि जन्मस्थली के कुछ ही दूरी पर सीएम का कार्यक्रम चल रहा है. जहां बिरसा के वंसजों समेत उलिहातू और अड़की प्रखंड के लगभग सैकड़ों ग्रामीण शामिल होने पहुंचे.

बिरसा मुंडा संग्रहालय का लोकार्पण

वहीं स्थापना दिवस के मौके पर देश के पहले जनजातीय संग्रहालय भगवान बिरसा मुंडा संग्रहालय का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया. उद्घाटन समारोह के बाद राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मंत्री, विधायक, मेयर और सांसद ने बिरसा मुंडा संग्रहालय का भ्रमण किया. इस दौरान सभी ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर बने सिनेमा भी देखा. रांची के ओल्ड जेल परिसर को बिरसा मुंडा संग्रहालय के रूप में विकसित किया गया है, जहां धरती आबा की 25 फीट उंची प्रतिमा लगाई गई है. इस प्रतिमा पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने माल्यार्पण किया.

राज्यपाल, मुख्य न्यायाधीश और सीएम ने भगवान बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और सीएम हेमंत सोरेन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. रांची में भगवान बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर राज्यपाल और सीएम पहुंचे. जहां उन्होंने बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान और योगदान को याद किया. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि झारखंड का गठन इसलिए हुआ था कि यहां के आदिवासियों और मूलवासियों का कल्याण हो सके. उन्होंने कहा कि छोटे राज्य का निर्माण होता है, तो उसका विकास अच्छे से हो पाता है.

Last Updated : Nov 16, 2021, 6:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details