झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी: छतीसगढ़ के युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पैसों के लिए हुई थी हत्या, दो गिरफ्तार

खूंटी के कर्रा में बीते 29 जुलाई को हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. एसपी आशुतोष शेखर ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के युवक की हुई हत्या मामले में जिले के डूमरगड़ी निवासी दो आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अपराधी
गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Aug 3, 2020, 12:46 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 12:52 PM IST

खूंटी: कर्रा पुलिस ने 29 जुलाई को हुई हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने छत्तीसगढ़ के युवक की हत्या में शामिल डूमरगड़ी स्वांसी टोली निवासी सावना स्वांसी उर्फ सिलास स्वांसी और अंकित स्वांसी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है. यह जानकारी एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.

खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि 29 जुलाई को कर्रा थाना क्षेत्र के लतरातू डैम से पुलिस ने एक शव बरामद किया था. शव की पहचान जशपुर, छत्तीसगढ़ निवासी के रूप में हुई थी. उन्होंने बताया कि अनुसंधान एवं तकनीकी साथियों की आधार पर सावना स्वांसी और अंकित स्वांसी को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के क्रम में दोनों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लोहे का एक बटाली विभिन्न कंपनियों के दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें- रांची: ASI हत्याकांड का खुलासा, शराब को लेकर हुई थी हत्या, 5 गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि घटना के दिन पीड़ित युवक सीमेंट लोड कर रांची के लिए चला था. जिसकी जानकारी इन अभियुक्तों को भी थी. दोनों आरोपियों ने उक्त सख्स को डूमरगड़ी बुलाया और खलासी के रूप में पूर्व में किए काम के पैसा की मांग की. पैसे को लेकर दोनों में पूर्व से ही द्वेष था. इसी द्वेष में पूर्व नियोजित तरीके से हत्या कर शव को डैम में फेंक दिया. अभियुक्तों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी मुन्ना कुमार सिंह, पु.अ.नि लक्ष्मण चौधरी, बलराम कुमार सिंह, संदीप कुमार, नंद किशोर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Last Updated : Aug 3, 2020, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details