झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मानव तस्करों के चंगुल से 4 नाबालिग लड़कियां आजाद, आरोपी महिला गिरफ्तार

खूंटी में मानव तस्करी का मामला सामने आया है. आरोपी महिला ने 4 नाबालिग बच्चियों को काम दिलाने के नाम पर दिल्ली ले जा रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिगों को मुक्त कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

police-rescues-4-minor-girls-from-human-traffickers-in-khunti
महिला तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jun 18, 2021, 9:56 AM IST

खूंटी: जिला के कर्रा थाना अंतर्गत दरंगकेल महुटोली की सबा संगा नाम की महिला ने चार नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जा रही थी. इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने चारों नाबालिगों को मुक्त कर मानव तस्करी कर रही महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-मानव तस्करी के शिकार 13 बच्चों को बचाया गया, महिला तस्कर गिरफ्तार

आरोपी महिला से पूछताछ

आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि अच्छी नौकरी दिलाने का लालच दिखाकर ले जा रही थी. उसने बताया कि वह अपने रिश्तेदार की बच्ची के साथ खुद दिल्ली में काम कर चुकी है. तीन बच्चियां अपनी मर्जी से उसके साथ जा रही थी. एक बच्ची की मां ने बताया कि उनकी बेटी सुबह खाना-खाकर तैयार हुई और घर में किसी को बगैर बताए निकल गई. मां को पता नहीं था कि उसे दिल्ली ले जाया जा रहा है.

आरोपी महिला को भेजा जेल

पुलिस ने नाबालिग बच्चियों के साथ सबा संगा को एएचटीयू थाना खूंटी भेज दिया है. जहां बच्चियों का बयान में बताया गया कि एक नाबालिग उसकी रिश्तेदार है. पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने देर रात एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों की ओर से फोन कर सूचना दी गई थी. उसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए नाबालिग बच्चियों का रेस्क्यू किया गया.

परिजनों से बच्चों का ध्यान रखने की अपील

पुलिस कप्तान ने जिलावासियों से अपील की है कि वो अपने बच्चों का ध्यान रखें. उन्होंने बताया कि अगर कोई भी महिला या पुरूष नौकरी के नाम पर बच्चियों को बहला-फुसला रहा है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें ताकि समय रहते उसपर कार्रवाई की जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details