झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Video: पुलिस जीप में लगी आग, शार्ट सर्किट से हुआ हादसा

खूंटी के तोरपा में पुलिस जीप में आग लग गयी. देखते-देखते पूरी जीप जलकर खाक हो गयी. तोरपा थाना क्षेत्र में छाता नदी के पास पुलिस गश्ती के दौरान ये हादसा हुआ है. लेकिन राहत ये रही कि इस दौरान पुलिस जीप में कोई भी सवार नहीं था. वाहन में शार्ट सर्किट से आग लगी थी.

police-jeep-caught-fire-at-torpa-in-khunti
खूंटी

By

Published : May 24, 2022, 8:29 AM IST

Updated : May 24, 2022, 9:21 AM IST

खूंटीः जिला में तोरपा थाना क्षेत्र के छाता नदी तट पर पुलिस का वाहन धू-धूकर जलकर खाक हो गया. गश्ती के दौरान पेट्रोलिंग कर रही गाड़ी में उस समय कोई नहीं था. पुलिस पार्टी अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गयी थी. जीप वहां से कुछ दूरी पर थी, उस समय गाड़ी में कोई नहीं था.

पुलिस जीप में आग लगने की सूचना पर इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा मौके पर पहुंचे. उन्होंने फौरन जेसीबी से बालू डलवाकर आग पर काबू पाया. लेकिन तबतक जीप पूरी तरह से जल चुकी थी. जानकारी के अनुसार डीएसपी ओपी तिवारी क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे. कर्रा रोड स्थित छाता नदी में अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर दिखा तो डीएसपी नदी तट की तरफ जाने लगे. जीप और डीएसपी की गाड़ी भी नदी तट पर पहुंची और गाड़ी खड़ी कर सभी जवान आगे बढ़ने लगे. इस दौरान अचानक शार्ट सर्किट से आग के कारण जीप में आग लग गयी. घटनास्थल पर कुछ नहीं मिलने के कारण अवैध खनन करने वाले जेसीबी से बालू डालकर आग पर काबू पाया गया.

देखें वीडियो

इसके बावजूद पुलिस ने नटी तट से दो बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया और कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार क्षेत्र में अभी भी अवैध खनन बदस्तूर जारी है. पुलिस जीप में आग लगने की घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है. मामले पर इंस्पेक्टर दिग्विजयसिंह ने बताया कि खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद क्षेत्र में पुलिस को चकमा देकर माफिया खनन करते है. उन्होंने बताया कि माफियाओं के खिलाफ सख्ती की जाएगी.

Last Updated : May 24, 2022, 9:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details