खूंटीःजिले के पुलिस लाइन में इन दिनों नक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती इलाकों के युवाओं को सेना बहाली के लिए प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर के निर्देशन पर रनिया, कर्रा, मुरहू, अड़की, खूंटी और तोरपा समेत विभिन्न इलाकों के युवा इन दिनों पुलिस लाइन में सुबह से ही पसीना बहा रहे हैं. प्रतिदिन सुबह पांच बजे सभी अभ्यार्थी पुलिस कैंप पहुंचते हैं, जहां 6 बजे से 9 बजे तक पुलिस के जवान युवाओं को प्रशिक्षण देते हैं.
इसे भी पढ़ें-ETV BHARAT IMPACT: अफीम के खेतों में चला विनष्टीकरण अभियान, पुलिस ने अवैध अफीम को किया नष्ट
इलाके के लोगों के लिए आदर्श बनेंगे युवा
खूंटी पुलिस पुलिस लाइन में प्रतिदिन सुबह 6 बजे से युवाओं को दौड़ अभ्यास के साथ-साथ पुशअप समेत अन्य जरूरी शारीरिक अभ्यास कराया जा रहा है. पुलिस का मानना है कि सेना बहाली में युवाओं को कई तरह की शारीरिक प्रक्रियाओं की परीक्षा से गुजरना पड़ता है. ऐसे में सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित इलाकों के युवा सेना बहाली में पिछड़ न जाए इसलिए उन्हें पहले से ही प्रशिक्षण देकर पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है. अभ्यार्थियों का मानना है कि वे नक्सल प्रभावित इलाकों में रहते हैं, ऐसे में अपने इलाके के लोगों के लिए युवा आदर्श बनेंगे और अन्य लड़के भी सेना बहाली की ओर आकर्षित होंगे. वहीं भटके हुए भी मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रेरित किए जाएंगे.
युवाओं के आगे आने से बदलेगी खूंटी की तस्वीर
पुलिस युवाओं को सेना भर्ती के लिए शारीरिक रूप से फिट बनाएगी. शारीरिक रूप से खूंटी के युवा फिट होंगे तो सेना बहाली में शारीरिक फिटनेस की सभी प्रक्रियाओं में उत्तीर्ण होंगे और सकारात्मक सोच के साथ सेना बहाली में अधिक से अधिक खूंटी के युवा अपनी नौकरी पक्की कर पाएंगे. सेना में जाने के इच्छुक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं के आगे आने से खूंटी की तस्वीर बदलेगी.