झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी मामले में पुलिस का खुलासा, दुष्कर्म नहीं, हुई थी छेड़खानी - खूंटी में रेप

खूंटी में 6 नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म मामले में नया मोड़ सामने आ गया है. एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि दुष्कर्म की घटना नहीं हुई है. सभी पीड़ितों ने अपने बयान में बताया है कि उनके साथ छेड़खानी की घटना हुई है. वहीं सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

khunti police, rape in khunti, crime in khunti, crime in jharkhand, SP Ashutosh Shekhar, एसपी आशुतोष शेखर, खूंटी पुलिस, खूंटी में रेप, खूंटी में अपराध
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jan 16, 2020, 7:44 PM IST

खूंटी: छह नाबालिग आदिवासी लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना की सूचना पर खूंटी पुलिस दिनभर हलकान रही. मामला खूंटी थाना क्षेत्र का है. घटना की सूचना मिलते ही खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. साथ ही खुद भी अपने स्तर पर मामले की जांच में जुट गए.

देखें पूरी खबर

नहीं घटी दुष्कर्म की घटना
एसपी ने घटनास्थल का दौरा भी किया और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हातुदामी गांव के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें से एक नाबालिग भी है. इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि किसी भी लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना नहीं हुई है. सभी पीड़ितों ने अपने बयान में बताया है कि उनके साथ छेड़खानी की घटना हुई है, दुष्कर्म की घटना नहीं.

ये भी पढ़ें-नर्सिंग कॉलेज गुमला की छात्राओं को शुक्रवार को दिया जाएगा कैपिंग और लैंप लाइटिंग, तैयारियां पूरी

आरोपी गिरफ्तार
एसपी आशुतोष शेखर का कहना है कि इन लड़कियों को अपहरण कर ले जाने का मामला और आईपीसी और पॉक्सो एक्ट की धारा लगाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. खूंटी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल की जांच भी कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details