खूंटीः जिला मुख्यालय से महज दो किमी की दूरी पर लगी सभी अवैध अफीम की फसलों को खूंटी पुलिस की टीम ने ट्रैक्टर से रौंद डाला. कई जगहों पर ट्रैक्टर नहीं पहुंच पाने के कारण जवानों ने लाठी डंडे से विनष्ट कर दिया. शहर के नजदीक लगे इस अवैध फसलों पर जिला प्रशासन की नजर तब गई जब ईटीवी ने ग्राउंड जीरो से खबर को प्रमुखता से दिखाया था. बुधवार को खबर प्रकाशित होते ही पुलिस कप्तान के निर्देश पर गठित टीम ने तिरला पंचायत क्षेत्रों में लहलाती लगभग 20 एकड़ से अधिक अफीम की फसलों को नष्ट कर दिया है.
इसे भी पढ़ें-खूंटी में लहलहा रहे अफीम के खेत, जिला प्रशासन मामले से अनजान
स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कार्रवाई
ईटीवी भारत की टीम गुरुवार को विनष्टीकरण अभियान में पहुंची, जहां देखा कि कई एकड़ में फैली अफीम को नष्ट किया जा रहा है. अफीम को नष्ट करने में शामिल जवानों ने बताया कि लाठियों से अफीम को झाड़ना बहुत कठिन है, बावजूद इसे नष्ट करना पड़ता है. ईटीवी भारत की टीम को पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने बताया कि अब क्षेत्र में अफीम नहीं रहेगा. विनष्टीकरण अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों ने बताया कि जल्द ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.