खूंटी: पुलिस ने अफीम कारोबारियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. पिछले तीन दिनों में पुलिस ने खूंटी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 18 एकड़ जमीन में लगी अवैध अफीम की फसल को नष्ट कर दिया है. इसके अलावा जिला पुलिस लगातार अफीम की खेती से होने वाले दुष्परिणामों को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है. इसके सकारात्मक पहलू भी अब दिखने लगे हैं.
ग्रामीणों ने खुद ही किया फसल नष्ट:बुधवार यानी आज भी खूंटी पुलिस अवैध अफीम नष्टीकरण अभियान में निकली और खेतों में पहुंचकर फसलों को नष्ट कर रही है. मुरहू थाना क्षेत्र के गुमपुडु गांव के ग्रामीणों ने पुलिस के जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर करीब दो एकड़ में लगी अफीम की फसल को खुद ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया. साथ ही भविष्य में अफीम की खेती नहीं करने का संकल्प लिया. ग्रामीणों की इस पहल से पुलिस भी उत्साहित है और उनसे रबी फसल से जुड़कर नशे से दूर रहने की अपील की है. पुलिस का मानना है कि पिछले कुछ समय से ग्रामीण अफीम के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक हो रहे हैं.
अधिकारियों को दिए गए निर्देश:बताया जाता है कि खूंटी जिले में 2008 से ही अफीम की खेती हो रही है. ज्यादातर खेती जंगली इलाकों में हो रही है. इधर, जिले के डीसी लोकेश मिश्रा और एसपी अमन कुमार अफीम की खेती को लेकर गंभीर हैं. पिछले दिनों हुई बैठक में डीसी ने सभी थानेदारों को खास निर्देश दिये हैं. साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया है, ताकि इसे रोकने की दिशा में पहल की जा सके.