खूंटी: जिले का अड़की थाना क्षेत्र नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है. इसे लेकर अड़की के बाड़ी निजकेल पंचायत में शनिवार को सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीपीओ आशीष कुमार महाली ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया.
अफीम की खेती है गैरकानूनी
इस दौरान उन्होंने कहा कि अफीम की खेती से लोगों को बहुत नुकसान है. इससे कई तरह की बीमारियां उत्पन्न होती है, साथ ही अफीम की खेती करना गैरकानूनी भी है और पकड़े जाने पर 10 साल की जेल की सजा भी होती है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इसके बदले मुर्गी पालन, बकरी पालन या कोई और रोजगार करें. उन्होंने कहा कि जो युवा इस नक्सली धारा में चले गए हैं अब भी वक्त है वे सरेंडर कर दें.