झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी: पुलिस ने आम लोगों से किया सीधा संवाद, कहा- अफीम के बदले इस व्यवसाय को बनाए अपना रोजगार - Organizing Community Policing in Khunti

खूंटी में सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीपीओ आशीष कुमार महाली ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अफीम की खेती गैरकानूनी है, साथ ही पकड़े जाने पर 10 साल की जेल की सजा भी होती है. इसके बदले मुर्गी, बकरी पालन या कोई और रोजगार करें.

पुलिस ने आम लोगों से किया सीधा संवाद
Police conducted direct communication between common people in Khunti

By

Published : Jan 4, 2020, 9:59 PM IST

खूंटी: जिले का अड़की थाना क्षेत्र नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है. इसे लेकर अड़की के बाड़ी निजकेल पंचायत में शनिवार को सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीपीओ आशीष कुमार महाली ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया.

देखें पूरी खबर

अफीम की खेती है गैरकानूनी
इस दौरान उन्होंने कहा कि अफीम की खेती से लोगों को बहुत नुकसान है. इससे कई तरह की बीमारियां उत्पन्न होती है, साथ ही अफीम की खेती करना गैरकानूनी भी है और पकड़े जाने पर 10 साल की जेल की सजा भी होती है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इसके बदले मुर्गी पालन, बकरी पालन या कोई और रोजगार करें. उन्होंने कहा कि जो युवा इस नक्सली धारा में चले गए हैं अब भी वक्त है वे सरेंडर कर दें.

ये भी पढ़ें-दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कहा- केंद्र सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी हमारी सरकार

ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण
एसडीपीओ ने कहा कि पत्थलगड़ी मामले में सरकार ने मामले को समाप्त करने की घोषणा की है. ग्रामीण पुलिस से डरे नहीं बल्कि पुलिस का सहयोग करें. पुलिस प्रशासन जनता के सहयोग के लिए है. सामुदायिक पुलिसिंग सह वनभोज कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया और सभी एक साथ खिचड़ी का आनंद लिए. कार्यक्रम में चार सौ से ज्यादा बाड़ी निजकेल पंचायत के महिला-पुरूष और युवा शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details