खूंटी:जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. मारंगहादा थाना क्षेत्र के कातुद से बुंडू जाने वाली पक्की सड़क पर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को 2 किलो 20 ग्राम अफीम के साथ हिरासत में लिया गया है. जिसमें से एक उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है. खूंटी के डीएसपी अमित कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर इसका खुलासा किया है.
इसे भी पढ़ें:Chatra Crime News: चतरा में ब्राउन शुगर की तस्करी मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार, 50 लाख रुपए का ब्राउन शुगर बरामद
डीएसपी अमित कुमार ने दी इस मामले की पूरी जानकारी:डीएसपी अमित कुमार ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लोग बाइक से अफीम लेकर ग्राम विचागुटू से कातुद गांव के रास्ते से बुंडू निकलने वाले हैं. जिसके बाद डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. जिसके बाद ग्राम कातुद से बुंडू जाने वाली पक्की सड़क किनारे जंगली क्षेत्र के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. तभी पुलिस की टीम ने दोनों तस्करों को खदेड़ कर पकड़ा. जब दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 2 किलो 20 ग्राम अवैध अफीम बरामद किया गया.
एनडीपीएस एक्ट के तहत किया गया मामला दर्ज: डीएसपी ने बताया कि इस संबंध में मारंगदाहा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस छापेमारी टीम में मारंगहादा थाना प्रभारी अजय कुमार भगत, सअनि कौशर खान और मारंगहादा थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.