खूंटी:जिले की मारंगहादा पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी मारंगहादा बाजार टांड़ में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. एसपी अमन कुमार को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में सालेहातु गांव निवासी 20 वर्षीय रामसाय मुंडा उर्फ चड्डी और 19 वर्षीय महादेव मुंडा को एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 1030 रुपये नकद और पूर्व में लूटा गया आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं.
यह भी पढ़ें:हजारीबाग में कांग्रेस नेता को मारी गोली, जमीन विवाद का है मामला
गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना पर इंस्पेक्टर शाहिद राजा के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार की शाम दोनों अपराधियों को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार रामसाय मुंडा उर्फ चड्डी के खिलाफ पहले से ही मारंगहादा थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. ज्यादातर मामले मारपीट, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हैं.
अपराधियों ने कबूला अपना गुनाह:डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, जिसमें 15 अक्टूबर को फुटपाथ दुकानदार से नौ हजार रुपये की लूट की बात भी सामने आयी है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 15 अक्टूबर को उन्होंने बंदूक की नोक पर एक फेरी वाले से 9 हजार रुपये लूट लिए थे. इस मामले में मारंगहादा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पूछताछ में लूट कांड सहित अन्य मामलों का भी लगभग पर्दाफाश हो गया है. छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर शाहिद राजा, मारंगहादा थाना प्रभारी अजय कुमार भगत, सैको थाना प्रभारी रितेश कुमार, पुअनि प्रदीप साविया, सअनि कौशर खान और मारंगहादा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.