झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटीः तीन अफीम तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े, 6 लाख का माल बरामद - खूंटी में 3 अफीम तस्कर गिरफ्तार

खूंटी पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान मारंगहदा से रांची ले जाई जा रही लगभग 6 लाख की अफीम जब्त की है. पुलिस ने 3 आरोपी भी पकड़े हैं.

अफीम तस्कर
अफीम तस्कर

By

Published : Aug 11, 2020, 9:38 PM IST

खूंटीः जिले में अफीम माफियाओं के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मारंगहदा से रांची ले जाई जा रही लगभग 6 लाख की अफीम पुलिस ने जब्त की है. अफीम तस्करों से पुलिस ने लगभग 2 लाख नकद भी बरामद किए. एसपी आशुतोष शेखर को मिली सूचना पर टीम का गठन करते हुए छापेमारी अभियान चलाया गया. डीएसपी आशीष कुमार महली के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया.

छापेमारी अभियान के दौरान लांदुप गांव के स्कूल के पास पुलिस ने पहले से घेराबंदी कर रखी थी, जैसे ही अफीम तस्कर स्कूल के समीप पहुंचे तो तस्कर पुलिस को देख भागने लगे. पुलिस ने तस्करों को खदेड़कर पकड़ा. जांच के दौरान पुलिस ने लगभग 6 किलो अफीम, एक लाख 92 हजार नकद, एक मोबाइल और एक बाइक जब्त की है.

एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस रिलीज जारी कर गिरफ्तारी का खुलासा किया है. एसपी शेखर ने बताया कि अफीम माफियाओं के खिलाफ सूचना अनुसार कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःदेवघरः फिरौती नहीं मिलने पर अपराधियों ने की युवक की हत्या

कार्रवाई के दौरान टीम ने कुंडू मुंडू, जोयल हंस और सतरी हुन्नी पूर्ति गिरफ्तार किया है और तस्करों ने पुलिस ने 5 किलो 400 ग्राम अफीम, एक लाख 92 हजार नकद, एक बाइक और एक मोबाइल बरामद किया है.

छापेमारी अभियान में डीएसपी आशीष महली, थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, पुअनि दिगम्बर पांडे, पुअनि राकेश कुमार मंडल, सअनि अरुण कुमार सिंह, सअनि जुमराती अंसारी आदि शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details