खूंटीः जिले में अफीम माफियाओं के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मारंगहदा से रांची ले जाई जा रही लगभग 6 लाख की अफीम पुलिस ने जब्त की है. अफीम तस्करों से पुलिस ने लगभग 2 लाख नकद भी बरामद किए. एसपी आशुतोष शेखर को मिली सूचना पर टीम का गठन करते हुए छापेमारी अभियान चलाया गया. डीएसपी आशीष कुमार महली के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया.
छापेमारी अभियान के दौरान लांदुप गांव के स्कूल के पास पुलिस ने पहले से घेराबंदी कर रखी थी, जैसे ही अफीम तस्कर स्कूल के समीप पहुंचे तो तस्कर पुलिस को देख भागने लगे. पुलिस ने तस्करों को खदेड़कर पकड़ा. जांच के दौरान पुलिस ने लगभग 6 किलो अफीम, एक लाख 92 हजार नकद, एक मोबाइल और एक बाइक जब्त की है.
एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस रिलीज जारी कर गिरफ्तारी का खुलासा किया है. एसपी शेखर ने बताया कि अफीम माफियाओं के खिलाफ सूचना अनुसार कार्रवाई की जा रही है.