झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में पुलिस ने अवैध बंदूक के साथ एक को दबोचा, आरोपी को जेल भेजा

खूंटी के जिलिंगबुरु गांव में छापेमारी कर पुलिस ने एक युवक के घर से अवैध दोनाली बंदूक बरामद की है. छापेमारी में आरोपी के घर से कारतूस भी मिला है. बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

young man arrested in khunti
खूंटी में एक गिरफ्तार

By

Published : Jul 20, 2020, 4:39 PM IST

खूंटी: पुलिस ने जिले के तपकरा थाना क्षेत्र में जिलिंगबुरु गांव के एक घर से अवैध दोनाली बंदूक के साथ निरल होरो उर्फ निरल मुंडा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 12 बोर की गोली भी बरामद की है. यह जानकारी एसपी आशुतोष शेखर ने दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि तपकरा थाना अंतर्गत जिलिंगबुरु गांव के रहने वाले आरोपी निरल होरो ने अपने घर में एक अवैध दोनाली बंदूक छिपा रखा है.

ये भी पढ़ें:रांचीः दहेज प्रताड़ना मामले में पूर्व डीजीपी की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई, 3 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

सूचना पर सर्किल इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, तपकरा थाना प्रभारी उमाशंकर, तोरपा थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने जिलिंगबुरु गांव में निरल होरो उर्फ निरल मुंडा के घर छापेमारी कर दोनाली बंदूक और कारतूस बरामद किया है. एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि गिरफ्तार निरल होरो के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. बाद में आरोपी को जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details