खूंटी: प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई(PLFI) के सक्रिय सदस्य आदम को पुलिस ने स्थानीय की सूचना पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली सदस्य से पुलिस ने लेवी का 2 लाख रुपए, एक पिस्टल, पांच कारतूस, 3 मोबाइल फोन, 5 पीएलएफआई का चंदा रसीद, 3 पीएलएफआई का पर्चा बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सली आदम सांडी पूर्ति उर्फ अजय बंदगांव का निवासी है.
ये भी पढ़े-चतरा में TPC का सब जोनल कमांडर किशन गंझू गिरफ्तार, इंसास रायफल और कारतूस बरामद
हथियार लहरा रहा था नक्सली
एसपी आशुतोष शेखर(SP Ashutosh Shekhar) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी का बताया कि उन्हें स्थानीय ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि पर्यटन स्थल पंचघाग मोड़(Panchghag More) के पास बाइक पर दो बदमाश हथियार लहरा रहे है. एसपी ने तत्काल मुरहू थानेदार को कार्रवाई का निर्देश दिया. थानेदार(SHO) विक्रांत कुमार ने एसपी(SP) के निर्देश पर दलबल के साथ वहां पहुंचे, जहां पुलिस को देखते ही एक भाग निकला. जबकि आदम सांडी को पुलिस के खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया.
नक्सली ने पुलिस के सामने किये कई खुलासे
गिरफ्तार अपराधी का जब पुलिस ने तलाशी लेनी शुरू की तो उसके कमर से एक लोडेड पिस्टल, लेवी का 2 लाख रुपए समेत नक्सली संगठन का दस्तावेज बरामद हुआ. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाना पहुंची, जहां पुलिसिया पूछताछ में उसने अपने शीर्ष नक्सलियों का नाम बताया साथ ही ये भी बताया कि पूर्व में किसके साथ रहा है. फिलहाल पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.