झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी: पुलिस ने PLFI के सक्रिय सदस्य को किया गिरफ्तार, एक पिस्टल, पांच कारतूस,संगठन का पर्चा बरामद

खुंटी पुलिस ने एक पीएलएफआई (PLFI) के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ये गिरफ्तारी स्थानीय लोगों की सुचना पर की. पुलिस ने नक्सली (Naxalite) के पास से लेवि का 2 लाख रुपए, एक पिस्टल, पांच कारतूस बरामद किया.

khunti
पुलिस ने नक्सली को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 29, 2021, 5:43 PM IST

खूंटी: प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई(PLFI) के सक्रिय सदस्य आदम को पुलिस ने स्थानीय की सूचना पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली सदस्य से पुलिस ने लेवी का 2 लाख रुपए, एक पिस्टल, पांच कारतूस, 3 मोबाइल फोन, 5 पीएलएफआई का चंदा रसीद, 3 पीएलएफआई का पर्चा बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सली आदम सांडी पूर्ति उर्फ अजय बंदगांव का निवासी है.

ये भी पढ़े-चतरा में TPC का सब जोनल कमांडर किशन गंझू गिरफ्तार, इंसास रायफल और कारतूस बरामद

हथियार लहरा रहा था नक्सली

एसपी आशुतोष शेखर(SP Ashutosh Shekhar) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी का बताया कि उन्हें स्थानीय ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि पर्यटन स्थल पंचघाग मोड़(Panchghag More) के पास बाइक पर दो बदमाश हथियार लहरा रहे है. एसपी ने तत्काल मुरहू थानेदार को कार्रवाई का निर्देश दिया. थानेदार(SHO) विक्रांत कुमार ने एसपी(SP) के निर्देश पर दलबल के साथ वहां पहुंचे, जहां पुलिस को देखते ही एक भाग निकला. जबकि आदम सांडी को पुलिस के खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया.

देखें पूरी खबर

नक्सली ने पुलिस के सामने किये कई खुलासे

गिरफ्तार अपराधी का जब पुलिस ने तलाशी लेनी शुरू की तो उसके कमर से एक लोडेड पिस्टल, लेवी का 2 लाख रुपए समेत नक्सली संगठन का दस्तावेज बरामद हुआ. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाना पहुंची, जहां पुलिसिया पूछताछ में उसने अपने शीर्ष नक्सलियों का नाम बताया साथ ही ये भी बताया कि पूर्व में किसके साथ रहा है. फिलहाल पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया इनामी नक्सली प्रभु सहाय बोदरा और कुख्यात सबजोनल कमांडर जिदन गुड़िया (ये भी मुठभेड़ में मारा गया) के दस्ते का सक्रिय सदस्य था, लेकिन इन दोनों नक्सलियों के मारे जाने के बाद वर्तमान में सबजोनल कमांडर लाका पहान के दस्ते के साथ उनके आदेशानुसार लेवी वसूली और दूसरे कांडों को अंजाम देता था.

गिरफ्तार नक्सली का अपराधिक इतिहास

1. बंदगांव थाना कांड सं0-26 / 12 दिनांक- 18.09.12 धारा-25 (1- बीए/26/35 आर्म्स एक्ट,17 सीएलए एक्ट, एवं 414 भादवि

2. बंदगांव थाना कांड सं0-27 / 13 दिनांक 20.06.13 धारा-147 / 148 / 149 / 324 /326) / 120 बी0) / 307 भादवि,27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट

3. मुरहू थाना कांड सं0-55 / 12 दिनांक-26.08.12 धारा-302 / 34 भा0द0वि0, 27 आर्म्स एक्ट, एवं 17 सीएलए एक्ट

छापामारी दल में मुरहू थानेदार विक्रान्त कुमार, पुअनि दीपक कुमार सिंह, चुडामणी टुडू मुरहू थाना, बिट्टू रजक, अर्जुन कुमार सिंह, सअनि फिलीप कुजूर समेत मुरहू थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details