खूंटी: पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य फगुआ को गिरफ्तार किया है. नक्सली रंगदारी वसूलने सरवादा पहुंचा था. फगुआ मुंडू उर्फ मंगरा उर्फ फागु उर्फ जगरनाथ चाईबासा जिले के बंदगांव थाना क्षेत्रांगत काटिंगकेल गांव का रहने वाला है. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, कारतूस, नक्सली संगठन का पर्चा दो मोबाइल फोन बरामद किया है.
ये भी पढ़े-लातेहारः शिकंजे में प्रेमी-प्रेमिका, जमीन विवाद में कर दी थी युवती की हत्या
पुलिस ने यहां से किया गिरफ्तार
एसपी आशुतोष शेखर को सूचना मिली थी कि, मुरहू इलाके के पीएलएफआई का एक नक्सली रंगदारी वसूलने पहुंचा है. सूचना मिलने के बाद मुरहू थानेदार दल बल के साथ सरवादा इलाका पहुंचे, जहां फगुआ पुलिस को देखते ही भागने लगा, लेकिन पुलिस के जवानों ने नक्सली को दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली ने पुलिस के सामने कई राज खोले हैं.