झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के झारखंड दौरे से पहले अधिकारी हुए एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी के नेतृत्व में हाईलेवल टीम ने किया खूंटी दौरा

पीएम मोदी के संभावित खूंटी दौरे को लेकर एक हाईलेवल अधिकारियों की टीम ने खूंटी का दौरा किया. इसमें राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और डीजीपी अजय कुमार सिंह शामिल थे. PM Modi visit to Jharkhand

PM Modi visit to Jharkhand
PM Modi visit to Jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 8, 2023, 6:24 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 6:33 PM IST

पीएम मोदी के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेते संवाददाता सोनू अंसारी

खूंटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित खूंटी दौरे को लेकर राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी अजय कुमार सिंह, आईजी, डीआईजी समेत राज्य के कई विभागीय अधिकारी खूंटी पहुंचे. यहां उन्होंने अस्थायी हेलीपैड और बिरसा कॉलेज स्थित फुटबॉल स्टेडियम निर्माण कार्य का जायजा लिए. साथ ही कचहरी मैदान का भी निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें:Video: पीएम मोदी के खूंटी दौरे को ऐतिहासिक बनाने में जुटा प्रशासन, सोहराय पेंटिंग के जरिए दिखाई जा रही आदिवासी संस्कृति

पीएम मोदी के दौरे से पहले सचिव स्तरीय पदाधिकारियों ने जिले के अधिकारियों को निर्माण कार्य को लेकर कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने ससमय सभी निर्माण कार्य और सौंदर्यीकरण के काम को पूरा करने के भी निर्देश दिए. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य पर नाराजगी जताई. बिरसा कॉलेज परिसर स्थित फुटबॉल ग्राउंड का निरीक्षण के पश्चात राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी समेत विभागीय अधिकारी बिरसा मुंडा के जन्मस्थली उलिहातू पहुंचे.

उलिहातू में बिरसा ओड़ा और बिरसा काम्प्लेक्स के पुनर्निर्माण कार्य और सौंदर्यीकरण का अधिकारियों ने जायजा लिया. यहां बिरसा के प्रांगण और बिरसा कॉम्प्लेक्स में निर्माण कार्य चल रहा है. उलिहातू को नए लुक देने में सचिव स्तरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर सभी संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी युद्ध स्तर पर कार्य पूर्ण करने में जुटे हैं. जनजातीय गौरव दिवस के मौके को यादगार और जनजातीय सभ्यता संस्कृति से जुड़ी कलाकृतियों से विशिष्ट पहचान बनाने की तैयारी में आम और खास सभी लगे हैं.

इस निरीक्षण टीम में झारखंड मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी अजय कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव सुनिल कुमार, खाद्य एवं आपदा विभाग सचिव अमिताभ कौशल, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, ग्रामीण विकास और पथ निर्माण के मुख्य अभियंता, भवन निर्माण विभाग से लेकर राज्य के लगभग सभी विभागीय अधिकारी समेत जिले के डीसी एसपी शामिल थे.

Last Updated : Nov 8, 2023, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details