खूंटी: जिले से लगातार आठ बार सांसद रहे पद्मविभूषण से सम्मानित कड़िया मुंडा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना मार्गदर्शक मानते हैं. पिछले साल तीन दिसंबर को विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान खूंटी आए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि उन्होने कड़िया मुंडा के उंगली पकड़कर संगठन शास्त्र सीखा है. पीएम मोदी ने कहा था कि दूर-सुदूर तक देखने का दृष्टिकोण उनसे ही सीखने का मौका मिला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भी कड़िया मुंडा के संपर्क में है. कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने को लेकर प्रधानमंत्री ने कड़िया मुंडा से फोन का माध्यम से मंत्रणा की. पीएम मोदी ने कड़िया मुंडा को फोन कर कड़िया मुंडा के व्यक्तिगत स्वास्थ्य का हाल लिया. इस दौरान उन्होंने कड़िया मुंडा से झारखंड में कोरोना वायरस के हालात की भी जानकारी ली. पीएम मोदी को कड़िया मुंडा ने बताया कि अभी झारखंड की स्थिति अधिक खराब नहीं है, लेकिन आगे सावधानी बरतने की आवश्यकता है. कड़िया मुंडा ने कहा कि कोरोना वायरस से देश को बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जो कदम उठा रहे हैं वो काफी सराहणीय है.