खूंटी:रनिया थाना क्षेत्र दुमुआ तुबु के पास कारो नदी किनारे एक शव मिला है. उसकी पहचान 27 वर्षीय तेलेसफर टोपनो उर्फ टेटे के रूप में हुई है. तेलेसफर टोपनो उर्फ टेटे रंगरोड़ी गांव का निवासी है और पीएलएफआई संगठन का सक्रिय नक्सली है. इसकी हत्या अज्ञात अपराधियों ने लाठी डंडे से पीट पीट कर कर दी है (PLFI Naxalite Telesfer Topno Murder Khunti). उस पर धारदार हथियार से भी प्रहार किया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले उसकी हत्या की गई. बाद में शव को नदी किनारे फेंक दिया गया.
पीएलएफआई नक्सली तेलेसफर टोपनो की हत्या, नदी किनारे मिला शव - पीएलएफआई नक्सली तेलेसफर टोपनो की हत्या
पीएलएफआई नक्सली तेलेसफर टोपनो की हत्या कर दी गई (PLFI Naxalite Telesfer Topno Murder Khunti). नदी किनारे उसका शव मिला है. वह कुख्यात पीएलएफआई एरिया कमांडर और 1 लाख के इनामी नक्सली सुखराम गुड़िया दस्ते का सक्रिय सदस्य था.
कई जिलों में दर्ज हैं मुकदमेःरनिया थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि टेटे पीएलएफआई संगठन से जुड़ा हुआ था और इसके खिलाफ खूंटी के रनिया तपकारा और चाईबासा जिले के गुदड़ी थाने में छह से अधिक केस दर्ज हैं. इसमें हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं. टेटे पीएलएफआई से जुड़कर संगठन विस्तार में लगा था, वह पुलिस की गिरफ्त से दूर था. अचानक पुलिस को सूचना मिली कि नदी किनारे एक शव पड़ा है.
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अनुसंधान में पता चला शव जिस शख्स का है, वह पीएलएफआई संगठन का सक्रिय नक्सली है और दो सालों फरार है. बताया जा रहा है कि कुख्यात पीएलएफआई एरिया कमांडर और 1 लाख के इनामी नक्सली सुखराम गुड़िया दस्ते का सक्रिय सदस्य था.
पुलिस ने नक्सली के परिजनों की लिखित शिकायत पर रनिया थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड 56/22 अंकित किया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है. बता दें कि एक साल पूर्व तपकारा के बसंत गुड़िया की धारधार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी.