खूंटी: जिले के ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस ब्रीफ में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए नामसिली से बुरसुडीह वाले रास्ते से आनेवाले हैं. इसी सूचना के आधार पर एसपी आलोक के निर्देश पर सुरक्षा बल उलिहातू और सायको में टीम बनाकर सड़क पर जांच अभियान चलाया. तभी सामने से एक बाइक पर तीन लोग आ रहे थे, पुलिस को सामने देखकर बाइक सवार दो उग्रवादी भाग निकले. बाइक सवार एक पीएलएफआई उग्रवादी को पुलिस ने लोडेड देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पीएलएफआई उग्रवादी जेवियर सरूकद पीएलएफआई के सनिका ओड़ेया दस्ते के लिए काम करता था.
खूंटी में पीएलएफआई का हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, 2 पिस्टल के साथ नकद और बाइक बरामद - PLFI militant
खूंटी पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. दोनों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी सायको और तोरपा थाना क्षेत्र से हुई. गिरफ्तार नक्सली के पास से 2 देसी पिस्टल, 9 कारतूस, लेवी के 24,000 नकद, एक बाइक, एटीएम कार्ड और नक्सली पर्चा भी पुलिस ने बरामद किया.
प्रेस ब्रीफ के दौरान ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर
दूसरी तरफ तोरपा थाना पुलिस ने पीएलएफआई के उग्रवादी रमु उर्फ निसित सुरीन को गिरफ्तार किया, रामु सुरीन पीएलएफआई के हार्डकोर शनिचर सुरीन के दस्ते के लिए लेवी वसूलने के लिए तोरपा के कुलडा जंगल आया हुआ था. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर छापामारी अभियान चलाया और रामू उर्फ निसित सुरीन को देसी पिस्टल और लेवी की रकम 24,000 रुपये के साथ धर दबोचा.