खूंटी: प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई नक्सलियों के खिलाफ खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. खूंटी-गुमला के सीमांत से पीएलएफआई का एरिया कमांडर लारा टोपनो उर्फ ढुल्लू को एक 9MM पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और सात मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. लारा पर एक लाख का इनाम था.
इनामी नक्सली को कैसे किया गिरफ्तार
रविवार को खूंटी एसपी को एक सूचना मिली थी कि खूंटी-गुमला के सीमावर्ती इलाके पर इनामी कुख्यात पीएलएफआई का सबजोनल कमांडर तारकेश्वर गोप उर्फ राजेश अपने दस्ता सदस्यों के साथ खूंटी के जरियागढ़ और गुमला के सीमावर्ती कामडारा इलाके में भ्रमणशील है. इस सूचना पर एसपी आशुतोष शेखर ने तत्काल गुमला एसपी से संवाद स्थापित कर एक टीम का गठन किया. खूंटी के अभियान एसपी के नेतृत्व में डीएसपी तोरपा और सीआरपीएफ 94 बटालियन के जवानों के साथ गुमला पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही बाकी नक्सली भागने में कामयाब रहे लेकिन पीएलएफआई का एक इनामी नक्सली लारा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है. एसपी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर गिरफ्तारी का खुलासा किया है. एसपी ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. जल्द ही बड़े नक्सलियों को गिरफ्तार किया जाएगा.