झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी: PLFI एरिया कमांडर गिरफ्तार, नक्सली दस्तावेज और लेटर पैड बरामद - Naxalites in khunti

खूंटी पुलिस ने अड़की मुरहू और तमाड़ इलाके का आतंक एरिया कमांडर बिरसा मुंडा उर्फ बिरसा ओडेया को पुलिस ने बाड़ीनिचकेल के जंगल से खदेड़ कर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक पिस्टल एक कारतूस और नक्सली दस्तावेज बरामद किया है.

Birsa Munda arrested in khunti
नक्सली बिरसा मुंडा गिरफ्तार

By

Published : Dec 8, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 8:53 PM IST

खूंटी: नक्सली संगठन पीएलएफआई के खिलाफ खूंटी पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. अड़की मुरहू और तमाड़ इलाके का आतंक एरिया कमांडर बिरसा मुंडा उर्फ बिरसा ओडेया को पुलिस ने बाड़ीनिचकेल के जंगल से खदेड़ कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने एक पिस्टल एक कारतूस और नक्सली दस्तावेज बरामद किया है.

गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ जिले के अड़की मुरहू और रांची के तमाड़ थाना में लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं. ज्यादातर हत्या लूट और रंगदारी के मामले शामिल है. बिरसा की गिरफ्तारी खूंटी पुलिस लिए बड़ी उपलब्धि है, जबकि पीएलएफआई को बड़ा झटका लगा है. खूंटी एसपी को सूचना मिली थी कि अड़की के बाड़ीनिचकेल जंगल मे पीएलएफआई का एरिया कमांडर बिरसा मुंडा अपने सदस्यों के साथ संगठन विस्तार के लिए पहुंचा है, जहां बिरसा मुंडा क्षेत्र के बेरोजगारों को नक्सली संगठन में शामिल करने के लिए पहुंचा है, लेकिन संगठन विस्तार से पहले ही एसपी आशुतोष शेखर की टीम ने एरिया कमांडर को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी के निर्देश पर डीएसपी अशीष महली और 26वीं वाहिनी एसएसबी के उप कमांडेंट बिकास जायसवाल और सहायक कमांडेंट अजित कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में टीम का गठन किया और अड़की थाना क्षेत्र के बाड़ीनिचकेल के जंगल मे छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही संगठन के कई नक्सली सदस्य भागने में कामयाब रहे, लेकिन एरिया कमांडर को पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार किया. एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस रिलीज जारी कर गिरफ्तारी का खुलासा किया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली अड़की मुरहू और तमाड़ इलाके के कई कांडों को अंजाम दिया है, जिसमें जिले के कई चर्चित मर्डर केस का आरोपी भी है. एसपी ने बताया कि बिरसा मुंडा तमाड़ में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर आगजनी की घटना में भी आरोपी है. इसके अलावा लगभग दर्जनों कांडों में पुलिस को तलाश थी.

ये भी पढे़ं:21 बच्चों को इंजीनियर और डॉक्टर बनाने के लिए हर साल 11 हजार करोड़ खर्च करती है झारखंड सरकार!

बता दें कि खूंटी पुलिस ने 6 दिसंबर को पीएलएफआई के ही एक लाख के इनामी नक्सली एरिया कमांडर लारा तोपनो उर्फ ढुल्लू को एक 9MM पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और सात मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया था. छापेमारी अभियान में 26वीं वाहिनी एसएसबी के उप कमांडेंट विकास जायसवाल, खूंटी डीएसपी अशीष कुमार महली, 26वीं वाहिनी एसएसबी के सहायक कमांडेंट अजित कुमार उपाध्याय, 26वीं वाहिनी एसएसबी के निरीक्षक कुमार मिश्रा, अड़की थाना प्रभारी पंकज कुमार, 26वीं वाहिनी एसएसबी के उप निरीक्षक संजय मुंडा, उप निरीक्षक मोहिंद्र सिंह, सायको थाना के पुअनि दिगंबर पांडे, अड़की थाना के पुअनि विवेक कुमार, जयदेव कुमार सराक के अलावा एसएसबी उलिहातू और एसएसबी हुंट के जवान सहित अड़की थाना के सशत्र बल शामिल थे.

Last Updated : Dec 8, 2020, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details