झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटीः PLFI का एरिया कमांडर गिरफ्तार, मोबाइल और लेवी की राशि बरामद - पीएलएफआई के एरिया कमांडर दीपक नायक गिरफ्तार

खूंटी के जरियागढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर दीपक नायक उर्फ विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

PLFI Area Commander Arrested
PLFI का एरिया कमांडर गिरफ्तार

By

Published : Feb 15, 2021, 10:16 PM IST

खूंटीःजिले के जरियागढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर दीपक नायक उर्फ विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का एरिया कमांडर जरिया गढ़थाना क्षेत्र के नगड़ा जंगल में रंगदारी वसूली के लिए आने वाला है.

ये भी पढ़ेंः-मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में काउंसलिंग के मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

मामले की सूचना पर एसपी तत्काल कार्रवाई करते हुए तोरपा एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम नगड़ा जंगल पहुंची, जहां से पीएलएफआई के एरिया कमांडर दीपक नायक को लेवी के पैसे और चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. एरिया कमांडर दीपक नायक का पूर्व में भी जरियागढ़ और कामडारा थाने में अलग-अलग तीन मामले दर्ज हैं.

एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस रिलीज जारी कर गिरफ्तारी का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरफ्तार पीएलएफआई के एरिया कमांडर दीपक नायक उर्फ विनोद कुमार नायक के पास से 4,660 नगद, दो मोबाइल और पीएलएफआई का पर्चा बरामद किया है. छापेमारी टीम में तोरपा एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी और तोरपा अंचल पुलिस निरीक्षक दिग्विजय सिंह, जरियागढ़ थाना प्रभारी मनीष कुमार और अजय मिंज शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details