खूंटी: भगवान बिरसा मुंडा की आज (9 जून) पुण्यतिथि है. ऐसे में उनके जन्म स्थान उलिहातू में कई कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की गई है. इसी कार्यक्रम का जायजा लेने डीसी शशि रंजन गांव पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. कार्यक्रम का जायजा लेने के बाद वे सीधे उलिहातू में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गए. जहां गंदगी का अंबार देख डीसी आग बबूला हो गए.
ये भी पढे़ं:- 'भगवान' के गांव में आज भी नहीं है पेयजल और स्वास्थ्य की सुविधा, फिर जुटेंगे नेता
अस्पताल में गंदगी का अंबार:गंदगी का अंबार देख डीसी ने कर्मचारियों को फटकार लगाई और कहा कि एक अस्पताल को साफ नहीं रख सकते तो क्या साफ रखोगे. डीसी ने कहा कब कब आते हो तो डॉक्टर ने कहा कि महीने में चार पांच बार. उसके बाद डीसी साहब खुद अस्पताल के अंदर चले गए. जहां का फर्स और टेबल गंदा रहने पर उन्होंने सफाई के निर्देश दिए. इस बीच बिरसा मुंडा के वंशज ने सिस्टम और सरकार पर बुनियादी सुविधाओं को नहीं देने का आरोप लगाया.
किसी काम का नहीं अस्पताल: भगवान बिरसा मुंडा के वंशजों ने कहा कि अस्पताल तो बन गया है लेकिन वो किसी काम का नहीं, वहां कभी डॉक्टर रहते ही नहीं हैं. इस पर डीसी ने कहा कि टेम्परेरी बहाल किया गया है जल्द ही विभागीय स्तर पर बहाल होगी. सवाल ये है कि भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थली उलिहातू के विकास के नाम पर करोड़ों खर्च किए जाते हैं लेकिन जमीन पर स्थिति जस की तस बनी हुई है.