खूंटी: पेट्रोल पंप से चोरी की मिल रही लगातार शिकायतों के बाद जिला प्रशासन के द्वारा कई पेट्रोल पंपों की जांच की गई. एसडीओ के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई के दौरान शहर के भगत सिंह चौक स्थित दास ऑटो सेंटर पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया. चोरी की शिकायत मिलने पर पेट्रोल पंप को सील किया गया.
खूंटी में कम तेल देने की शिकायत पर प्रशासन की कार्रवाई, एक पेट्रोल पंप सील - Jharkhand News
खूंटी में पेट्रोल पंपों पर प्रशासन की कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है. लगातार कई दिनों से कम पेट्रोल देने की शिकायत के बाद प्रशासन ने एक पेट्रोल पंप को सील कर दिया है.
जांच में मिला 244 लीटर का अंतर: दरअसल, एसडीओ सैय्यद रियाज अहमद के नेतृत्व में मंगलवार लगभग 12 बजे दास ऑटो सेंटर (पेट्रोल पंप) का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पेट्रोल के स्टॉक और पेट्रोल की बिकी की जांच में 244 लीटर का अंतर पाया गया. जिसके बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो के नेतृत्व में दास ऑटो सेंटर को सील कर दिया गया.
एसडीओ ने दी जानकारी: एसडीओ सैय्यद रियाज अहमद ने बताया कि दास ऑटो सेंटर द्वारा पेट्रोल कम दिये जाने की शिकायत कई लोगों की ओर से कई दिनो से की जा रही थी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पंप का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पेट्रोल के स्टॉक और सुबह से बिक्री किये गये पेट्रोल की मीटर की जांच की गई, जिसमें 244 लीटर का डिफरेंस पाया गया. एसडीओ ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में एक मशीन का पाइप भी फटा पाया गया, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका है. उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप में हाइड्रोमीटर एवं थर्मोमीटर कैलीबरेटेड (मापांकन प्रमाण पत्र) सर्टिफिकेट भी नहीं पाया गया और सील में भी छेड़छाड़ पाया गया.
खूंटी डीसी को भेजी गई रिपोर्ट: एसडीओ ने बताया कि पेट्रोल पंप को सील कर जांच रिपोर्ट उपायुक्त को भेज दी गयी है. उपायुक्त के निर्देश के बाद आगे की कारवाई की जायेगी. निरीक्षण के दौरान पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो, कार्यपालक दंडाधिकारी विजय नाथ मिश्रा, माप तोल पदाधिकारी राजेश कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.