झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में व्यक्ति का सिर धड़ से हुआ अलग, थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से हादसा - Jharkhand news

खूंटी के कर्रा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसे में एक व्यक्ति के थ्रेसर मशीन पर गिरने से सिर धड़ से अलग हो गया (person beheaded after being hit by thresher machine). फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

person beheaded after being hit by thresher machine in Khunti
person beheaded after being hit by thresher machine in Khunti

By

Published : Dec 11, 2022, 7:39 PM IST

खूंटी: जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के सुनगी गांव निवासी 48 वर्षीय अनिल सिंह की शनिवार देर शाम थ्रेसर मशीन की चपेट आने से मौत हो गयी (person beheaded after being hit by thresher machine). सुनगी गांव में थ्रेसर मशीन से ग्रामीणों का धान पीसने का कार्य चल रहा था. इसी दौरान अनिल सिंह थ्रेसर मशीन के पास पहुंचे. तभी अनिल सिंह की शरीर में लिपटा शॉल और स्वेटर थ्रेसर मशीन की चपेट में आ गया और अनिल मशीन पर गिर गए जिससे उनका सिर धड़ से अलग हो गया.

हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया. घटना स्थल पर ग्रामीण जमा हो गए. सूचना मिलते ही कर्रा थाना प्रभारी आनन फानन में अन्य पदाधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. प्रारंभिक जांच के बाद अनिल सिंह के शव‌ और थ्रेसर मशीन को कब्जे में करके कर्रा थाना लाया गया, जिसके बाद रविवार सदर अस्पताल खूंटी में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. घटना को लेकर परिजनों के साथ साथ सुनगी गांव व आसपास के क्षेत्र में मातम का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details