खूंटी:जिले में कोरोना महामारी के मद्देनजर जिला प्रशासन लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रहा है, लेकिन आमजन पुलिस प्रशासन पर ही परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं. कोरोना को लेकर प्रशासन सख्ती दिखा रही है, लेकिन आम जनता अब कोरोना को लेकर जरूरी एहतियात बरतने से गुरेज कर रही है.
परिवार का भरण-पोषण करने में परेशानी
शहर के फुटकर विक्रेता कहते हैं कि चौक-चौराहे पर साग-सब्जी और फल-फूल बेचने के लिए वो सुबह से शाम तक अपनी दुकानें लगाते हैं, लेकिन वाहन चेकिंग के कारण ग्राहक कम आने से आमदनी नहीं हो रही है. ऑटो में सब्जी ढुलाई में सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से दो ही लोग ऑटो में बैठते हैं, जिससे ऑटो किराया भी अधिक चुकाना पड़ रहा है. कई बार वाहन चेकिंग में पुलिस की ओर से जुर्माना वसूला जाता है. इससे फुटकर विक्रेताओं को परेशानी उठानी पड़ रही है. आमदनी कम होने से परिवार का भरण-पोषण करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-अभिभावकों को राज्य सरकार ने दी बड़ी राहत, ऑनलाइन क्लासेस चलने तक सिर्फ ट्यूशन फीस लेंगे स्कूल