झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, हादसे में दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल - कार ट्रक से टकराई

Road accident in Khunti.खूंटी में रफ्तार का कहर एक बार फिर दिखा है. तेज रफ्तार कार ट्रक से जा टकराई. जिसमें कार पर सवार दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसा खूंटी-तोरपा मुख्य मार्ग पर हुआ है.

http://10.10.50.75//jharkhand/06-January-2024/jh-khu-1-accident-avb-jh10032_06012024104900_0601f_1704518340_583.jpg
Road Accident In Khunti

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 6, 2024, 1:56 PM IST

खूंटीः जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के समीप शुक्रवार की देर रात भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार ट्रक से जा टकराई. जिसमें कार पर सवार दो लोगों की जान चली गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के रिम्स रेफर किया गया है. दोनों की स्तिथि गंभीर बनी हुई है.

बाबा आम्रेश्वरधाम के समीप हुई दुर्घटनाः जानकारी के अनुसार हादसा मुरहू थाना क्षेत्र के बाबा आम्रेश्वरधाम के समीप हुई है. मृतकों की पहचान तोरपा के उमाकांत साहू और गुमला जिले के पालकोट स्तिथ ब्राह्मण टोली निवासी दीपक हेंब्रम के रूप में की गई है. वहीं घायलों की पहचान की जा रही है.

रफ्तार बनी हादसे की वजहः घटना बाबा आम्रेश्वर धाम के समीप खूंटी-तोरपा मुख्य मार्ग पर हुई है. बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात खूंटी से कार पर सवार होकर चार युवक तोरपा जा रहे थे. कार की स्पीड अत्यधिक थी. इस क्रम में बाबा आम्रेश्वर धाम के समीप साई होटल के पास तेज रफ्तार से जा रही कार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से जा टकराई. वहीं कार को पीछे से दूसरे ट्रक ने भी टक्कर मार दी. घटना के बाद दोनों ट्रक घटनास्थल से फरार हो गए.

दो घायलों को इलाज के लिए भेजा गया रिम्सः वहीं टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग बाहर निकले और कार में फंसे सभी युवकों को बाहर निकाला गया. जिसमें एक की मौके पर मौत चुकी थी, जबकि दूसरे युवक की सांसें चल रही थी. कार के ड्राइवर सीट से चालक को भी बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी भी मौत हो गई. इधर, घटना की सूचना मिलते ही तोरपा और मुरहू पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को रिम्स भेजा गया. जबकि मृत युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद मुरहू पुलिस ने शवों की शिनाख्त कर परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है, जबकि घायल युवकों की पहचान की कोशिश जारी है.

घायलों की पहचान में जुटी पुलिसः इस संबंध में मुरहू थाना प्रभारी मोहम्मद इकबाल हुसैन ने बताया कि शुक्रवार देर रात सड़क हादसे की जानकारी साईं होटल में मौजूद लोगों ने दी थी. जिसके बाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए रिम्स भिजवाया. मृत युवकों की पहचान हो गई है, जबकि घायलों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. घायलों की स्तिथि गंभीर होने के कारण कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ें-

रफ्तार ने ली युवक की जान, सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल

खूंटी में बिना पोस्टमॉर्टम शव लौटाने के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, सिविल सर्जन ने दोषी डॉक्टर को किया संस्पेंड

रांची से पिकनिक मनाने पहुंचे व्यक्ति की पंडिपुरिंग वाटर फॉल में डूबने से मौत, छात्रों को बचाने के दौरान हुआ हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details