झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में गिरफ्तारी नहीं होने पर भड़के लोग, प्रदर्शन करते हुए थाने का किया घेराव - Jharkhand news

खूंटी में दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में 13 दिनों तक किसी तरह की गिरफ्तारी नहीं होने पर लोग भड़क गए और प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान उन्होंने खूंटी थाने का घेराव भी किया. एसपी के आश्वासन के बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया. people protest for not being arrested in Rape and murder case

people protest for not being arrested in Rape
people protest for not being arrested in Rape

By

Published : Aug 27, 2022, 9:05 PM IST

Updated : Aug 27, 2022, 9:15 PM IST

खूंटी: 14 अगस्त को 60 वर्षीय महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. इस मामले में खूंटी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. पुलिस की इस नाकामी से ग्रामीण भड़क गए और शनिवार दोपहर सड़क पर विरोध जुलूस निकाला. इस दौरान लोगों ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खूंटी थाने का घेराव किया (people protest for not being arrested in Rape and murder case).

ये भी पढ़ें:खूंटी में महिला की मिली लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

खूंटी में लोगों ने दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाने पर थाने का घेराव किया. इस दौरान भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ खूंटी थाना परिसर कर अंदर चली गई. हालांकि मौजूद थानेदार और इंस्पेक्टर ने लोगों से बातचीत की और मामले को शांत कराया. खूंटी थाना क्षेत्र में 14 अगस्त को एक 60 वर्षीय महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 13 दिन गुजरने के बाद भी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों को गुस्सा फूट गया और उन्होंने प्रदर्शन किया.

देखें वीडियो

खूंटी मेन रोड ऊपर चौक होते हुए नीचे चौक पर प्रदर्शन करते हुए महिलाओं ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. महिलाएं हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहीं, अंत मे सभी प्रदर्शनकारी खूंटी थाना गए और प्रतिनिधिमंडल ने डीएसपी के समक्ष ज्ञापन सौंपकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. इसके अलावा उन्होंने खूंटी और आसपास के इलाकों में क्राइम कंट्रोल के लिए रात्रि गश्ती की भी मांग की. मामले में खूंटी डीएसपी अमित कुमार ने प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल और मुखिया को आश्वासन दिया कि हत्यारोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया.

Last Updated : Aug 27, 2022, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details