झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटीः मुख्यधारा में लौट रहे पत्थलगड़ी समर्थक, 53 लोगों के कागजात वापस - खूंटी में पत्थलगड़ी समर्थकों का मुख्यधारा में वापसी

खूंटी प्रखंड के लोग अब मुख्यधारा से जुड़ने के लिए मजबूत कदम उठा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को प्रखंड कार्यालय खूंटी में सुदूर हाबुइडीह और बोंगामाद गांव के कुल 53 ग्रामीणों को मुख्यधारा में जोड़ा गया है.

Pathalgadi supporters returning to mainstream in khunti
मुख्यधारा में लौट रहे पत्थलगड़ी समर्थक

By

Published : Feb 22, 2021, 10:00 PM IST

खूंटी:एक ओर जिले के पत्थलगड़ी समर्थक सोमवार को रांची में पत्थलगड़ी करने पहुंचे तो वहीं, दूसरी तरफ पत्थलगड़ी समर्थकों ने मुख्यधारा से जुड़ने के लिए जिले के अधिकारियों के समक्ष बैठक कर क्षेत्र के विकास के लिए वार्ता की.

ये भी पढ़ें-झारखंड में पत्थलगड़ी आंदोलन ने फिर पकड़ा तूल, जानिए क्या है पत्थलगड़ी और क्यों हो रहा विवाद

53 लोगों को कागजात वापस
खूंटी प्रखंड के लोग अब मुख्यधारा से जुड़ने के लिए मजबूत कदम उठा रहे हैं. सोमवार को प्रखंड कार्यालय खूंटी में सुदूर हाबुइडीह और बोंगामाद गांव के कुल 53 ग्रामीणों को मुख्यधारा में जोड़ा गया है. ग्रामीणों ने आधारकार्ड, मतदाता पहचान पत्र और राशन कार्ड वापस लेने के लिए ग्रामसभा के माध्यम से आवेदन किया है.

इसके तहत सोमवार को प्रखंड कार्यालय खूंटी में जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह खूंटी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी प्रेमतोष चौबे और प्रखंड विकास पदाधिकारी सविता सिंह की ओर से कुल 53 लोगों को कागजात वापस किए गए. उक्त कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने और जागरूक दृष्टिकोण अपनाने की अपील की गई.


ग्रामीण की समस्याओं का निराकरण
जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण की समस्याओं का निराकरण करने और उनसे निरंतर संपर्क बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. जिला और प्रखंड के अधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर बेहतर संबंध स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब सभी को सामूहिक प्रयासों के साथ दिग्भ्रमित विचारधारा का त्याग करते हुए आगे बढ़ना है.

ये भी पढ़ें-पत्थलगड़ी समर्थक शिलापट्ट लगाने पहुंचे हाई कोर्ट, 'आदिवासियों का हो शासन-प्रशासन पर नियंत्रण'


लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास
इसी क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों को प्रेरित किया. जिला प्रशासन लगातार प्रयत्नशील रहते हुए क्षेत्र के ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधि और बुद्धिजीवियों से संवाद कायम रखते हुए उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के सभी संभव प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपने स्तर से भी लोगों को जागरूक करें. सुदूरवर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों को सामूहिक रूप से कदम बढ़ाएं, ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सहज रूप से मिल सके.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details