खूंटी: नक्सलियों के साथ-साथ कोरोना से भी ग्रामीणों को कोबरा के जवान बचा रहे हैं. इन दिनों ग्रामीणों के बीच पहुंचकर कोरोना से लड़ने की ताकत देने का काम पैरामिलिट्री फोर्स के जवान कर रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों को वो हर जरूरत की सामग्रियां मुहैया करा रहे हैं जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो.
सीआरपीएफ 209 बटालियनबांट रहे राशन
आम जनता को अनाज की कमी न हो इसे लेकर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान ग्रामीणों के बीच दैनिक उपयोगी राशन का वितरण कर रहे हैं. लगभग दो-तीन किलोमीटर की दूरी से ग्रामीण फूदी पंचायत में राशन लेने पहुंचे थे. बता दें कि 209 कोबरा बटालियन के जवान ग्रामीणों को मास्क, चावल, दाल, सरसों तेल, हल्दी, साबुन दे रहे हैं.